Oct 2, 2023

बच्चे ने मजाक में शेख से मांगी मर्सिडीज, आगे जो हुआ वो उम्मीद ये परे

Anshuman Sakalley

साउदी के क्राउन प्रिंस

मोहम्मद बिन सलमान के बारे में आपने बहुत सुना होगा, ये साउदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं जो दरियादिल हैं।

Credit: Twitter

New Bajaj Pulsar

बच्चे ने मांगी मर्सिडीज

कुछ साल पहले साउदी अरब के शेख मोहम्मद बिन सलमान ने एक छोटे से बच्चे ने मर्सिडीज की कार मांगी।

Credit: Twitter

Activa Limited Edition

प्रिंस ने कहा पता ले लो

प्रिंस ने बच्चे की बात सुनकर अपने एक मुलाजिम को कहा इस बच्चे का पता ले लो।

Credit: Twitter

दिया इतना बड़ा तोहफा

कुछ ही दिन बाद एक दूसरा वीडियो सामने आया जिसमें वही बच्चा मर्सिडीज की लग्जरी कार के साथ दिखा।

Credit: Twitter

मर्सिडीज एस-क्लास 500

क्राउन प्रिंस द्वारा बच्चे को दिया गया तोहफा मर्सिडीज एस-क्लास 500 है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ है।

Credit: Twitter

दंजन दमदार, फीचर्स शानदार

इस लग्जरी कार के साथ ना सिर्फ दमदार इंजन दिया गया है, बल्कि केबिन में फीचर्स भी हाइटेक हैं।

Credit: Twitter

देते रहते हैं ऐसे तोहफे

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान लोगों को आए दिन ऐसे नायाब तोहफे देते रहते हैं और खबरों में बने रहते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: जिन गाड़ियों से चलते थे महात्मा गांधी, उनके सामने रोल्स रॉयस भी हैं फेल