Sep 19, 2023

5 सेकंड में 1,500 Km चलने के लिए तैयार होगी महिंद्रा की हाइड्रोजन कार

Anshuman Sakalley

पहली हाइड्रोजन कार

Pininfarina कंपनी की NAMX HUV हाइड्रोजन से चलने वाली कंपनी की पहली कार है।

Credit: Pininfarina

Scorpio N Price Hike

5 सेकंड में रीफ्यूल

महज 5 सेकंड में इस कार की हाइड्रोजन कैपसूल को रीफ्यूल किया जा सकता है।

Credit: Pininfarina

Mahindra Thar Electric

लंबी दूरी का सफर

यह शानदार कार एक बार रीफ्यूल होने पर 1500 km तक का सफर तय कर सकती है।

Credit: Pininfarina

6 हाइड्रोजन कैपसूल

इस शानदार कार के पिछले हिस्से में हाइड्रोजन के 6 कैपसूल फिट करने की जगह है। जो दिखने में भी शानदार है।

Credit: Pininfarina

महिंद्रा का मालिकाना हक

2015 में फरारी से अलग होने के बाद महिंद्रा ग्रुप ने पिनइंफरीना को 168 मिलियन यूरो में खरीद लिया था।

Credit: Pininfarina

को फाउंडर

इसके को फाउंडर थॉमस डी लुसाक हैं। उनका कहना है NAMX का डिजाइन 1950 और 1960 दशक के कारों पर आधारित है।

Credit: Pininfarina

कीमत

इस शानदार कार की कीमत 65,000 यूरो से 95,000 यूरो है जो भारतीय करंसी में 57 लाख से 85 लाख रुपए होती है।

Credit: Pininfarina

Thanks For Reading!

Next: इतने करोड़ लगे तब बनी वंदे भारत, सफर करेंगे तो आएगी VVIP वाली फीलिंग