Apr 13, 2024

रेखा जितना ही खूबसूरत है उनका आलीशान कार कलेक्शन, दोनों सदाबहार

Anshuman Sakalley

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

रेखा के सुपर हॉट कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज शामिल है जो उनके जितनी ही सुंदर कार है।

Credit: X

Hyundai Creta 1 Lakh Bookings

फीचर्स में जोरदार

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के केबिन में कंपनी ने खूब सारे फीचर्स दिए हैं और इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है।

Credit: X

Maruti Suzuki Price Hike

लैंड रोवर डिस्कवरी

रॉयल लाइफ जीने वाली रेखा के लग्जरी कार गैराज में लैंड रोवर की दमदार डिस्कवरी एसयूवी ने भी जगह बनाई है।

Credit: X

दमदार इंजन से लैस

लैंड रोवर डिस्कवरी की कीमत करीब 60 लाख रुपये है और इसके साथ दमदार इंजन मिलता है।

Credit: X

मित्सुबिशि आउटलैंडर

जिस तरह रेखा सदाबहार हैं, उसी तरह उनके कार कलेक्शन में शामिल मित्सुबिशि आउटलैंडर कभी पुरानी नहीं होती।

Credit: X

लुक और पावर जोरदार

मित्सुबिशि आउटलैंडर की कीमत के हिसाब से शानदार लुक और दमदार इंजन दिया गया है।

Credit: X

टाटा हैक्सा

महंगी लग्जरी कारों से इतर रेखा जी के कार कलेक्शन में टाटा की दमदार हैक्सा एसयूवी भी शामिल है।

Credit: X

फीचर्स से लोडेड एसयूवी

रेखा के पास टाटा हैक्सा का टॉप मॉडल है जो करीब 20 लाख रुपये का आता है और फीचर्स से लोडेड है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: TV और मूवी एक्टर कुशा कपिला ने खरीदी मर्सिडीज, कार कलेक्शन सेलेब्स जैसा