Apr 13, 2024
कुशा कपिला सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते-बनाते इतनी मशहूर हो गई हैं, कि अब उन्हें बॉलीवुड में भी काम मिलने लगा है। इन्होंने हाल में नई मर्सिडीज खरीदी है।
Credit: Instagram/kushakapila
कुशा ने हाल में नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान खरीदी है जो दिखने में खूबसूरत है और पेज 3 जगह में एक स्टेटस सिंबल बनी हुई है।
Credit: Instagram/kushakapila
कुशा ने इस शानदार लग्जरी सेडान का संभवतः टॉप मॉडल खरीदा है, इसकी भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 63 लाख रुपये है।
Credit: Instagram/kushakapila
ये कुशा कपिला की पहली कार नहीं है, इससे पहले भी उन्होंने कथित तौर पर एक मर्सिडीज एएमजी कार खरीदी है। इसकी कीमत करीब 57 लाख रुपये है।
Credit: Instagram/kushakapila
मारुति सुजुकी की एक्सएल6 एसयूवी भी कुशा के कार कलेक्शन में शामिल है। ये कार भारतीय मार्केट में मिडिल क्लास की पसंदीदा एसयूवी में एक है।
Credit: Instagram/kushakapila
कुशा के शानदार कार कलेक्शन में मिडिल क्लास की सवारी पंच भी शामिल है। ये कार संभवतः टाटा मोटर्स की ओर से इन्हें प्रमोशन के लिए दी गई है।
Credit: Instagram/kushakapila
कुशा कपिला को कारों के साथ-साथ बाइक्स का भी बहुत शौक है। इनके पास बीएमडब्ल्यू की बाइक है। इससे वो कई बार सफर करती दिखाई दी हैं।
Credit: Instagram/kushakapila
कुशा के कार बाइक कलेक्शन में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल भी शामिल है। क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।
Credit: Instagram/kushakapila
Thanks For Reading!
Find out More