Apr 13, 2024

TV और मूवी एक्टर कुशा कपिला ने खरीदी मर्सिडीज, कार कलेक्शन सेलेब्स जैसा

Anshuman Sakalley

कुशा कपिला

कुशा कपिला सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाते-बनाते इतनी मशहूर हो गई हैं, कि अब उन्हें बॉलीवुड में भी काम मिलने लगा है। इन्होंने हाल में नई मर्सिडीज खरीदी है।

Credit: Instagram/kushakapila

Maruti Suzuki Price Hike

खरीदी नई मर्सिडीज

कुशा ने हाल में नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान खरीदी है जो दिखने में खूबसूरत है और पेज 3 जगह में एक स्टेटस सिंबल बनी हुई है।

Credit: Instagram/kushakapila

Hyundai Creta 1 Lahk Bookings

कितनी है कीमत

कुशा ने इस शानदार लग्जरी सेडान का संभवतः टॉप मॉडल खरीदा है, इसकी भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 63 लाख रुपये है।

Credit: Instagram/kushakapila

बड़ा कार कलेक्शन

ये कुशा कपिला की पहली कार नहीं है, इससे पहले भी उन्होंने कथित तौर पर एक मर्सिडीज एएमजी कार खरीदी है। इसकी कीमत करीब 57 लाख रुपये है।

Credit: Instagram/kushakapila

मारुति सुजुकी एक्सएल6

मारुति सुजुकी की एक्सएल6 एसयूवी भी कुशा के कार कलेक्शन में शामिल है। ये कार भारतीय मार्केट में मिडिल क्लास की पसंदीदा एसयूवी में एक है।

Credit: Instagram/kushakapila

टाटा पंच एसयूवी

कुशा के शानदार कार कलेक्शन में मिडिल क्लास की सवारी पंच भी शामिल है। ये कार संभवतः टाटा मोटर्स की ओर से इन्हें प्रमोशन के लिए दी गई है।

Credit: Instagram/kushakapila

बाइक्स भी पसंद

कुशा कपिला को कारों के साथ-साथ बाइक्स का भी बहुत शौक है। इनके पास बीएमडब्ल्यू की बाइक है। इससे वो कई बार सफर करती दिखाई दी हैं।

Credit: Instagram/kushakapila

रॉयल एनफील्ड

कुशा के कार बाइक कलेक्शन में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल भी शामिल है। क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।

Credit: Instagram/kushakapila

Thanks For Reading!

Next: 1 बार फुल टैंक में 1200 किलोमीटर चलती हैं ये हाइब्रिड कारें