Mar 20, 2024

डुकाटी और लैंबॉर्गिनी ने मिलकर तैयार की ये बाइक, पलट कर देखेंगे लोग

Anshuman Sakalley

डुकाटी स्ट्रीटफाइटर

तूफानी रफ्तार वाली सुपर बाइक्स बनाने वाली कंपनी डुकाटी ने हाल में लैंबॉर्गिनी हुराकन एसटीओ से प्रेरित स्ट्रीटफाइटर वी4 तैयार की है।

Credit: Times-Now-Digital

New Yezdi Motorcycle

जोरदार लुक मिला

डुकाटी ने नई स्ट्रीटफाइटर वी4 लैंबॉर्गिनी को शानदार लुक और स्टाइल दिया है। इस खास हुराकन एसटीओ वाला ग्रीन कलर दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

Bajaj New CNG Bike

लिमिटेड एडिशन

डुकाटी इस स्पेशल एडिशन को वाकई स्पेशल बनाने के लिए इसकी कुछ ही यूनिट्स बनाई जाएंगे। दुनिया भर के सिर्फ 630 लोग इसे खरीद पाएंगे।

Credit: Times-Now-Digital

मिला खास नंबर

डुकाटी इस स्पेशल एडिशन की हर यूनिट पर एक खास नंबर देगी जो क्रम में होगा। इसके अलावा भी कंपनी कुछ बाइक्स अलग से बनाने वाली है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या है 630 प्लस 63

डुकाटी इसकी 630 यूनिट्स के साथ 63 अन्य यूनिट्स भी तैयार करने वाली है। ये 63 बाइक्स खास लैंबॉर्गिनी ग्राहकों के लिए तैयार की जाएंगी।

Credit: Times-Now-Digital

तूफानी रफ्तार

डुकाटी की बाइक्स दुनिया भर के साथ रेस ट्रैक्स पर भी अपनी रफ्तार के लिए मशहूर हैं। ये पलक झपकते ही 0-100 किमी स्पीड पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

हर एंगल से धांसू

ये शानदार लुक वाली मोटरसाइकिल हर एंगल से धांसू दिखती है। डुकाटी स्ट्रीटफाइटर पहले से खूबसूरत बाइक है जिसे लैंबॉर्गिनी का अंदाज मिला है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है कीमत

भारतीय मार्केट की बात करें तो डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 लैंबॉर्गिनी की एक्सशोरूम कीमत करीब 72 लाख रुपये रखी गई है। ये सुपरबाइक काफी महंगी है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने से पहले जान लें ये नियम, कई मुगालते दूर हो जाएंगे