Jul 23, 2024

पेट्रोल नहीं पानी से चलती है ये धाकड़ बाइक, लुक में भी जबरदस्त

Anshuman Sakalley

नहींं पीती पेट्रोल

कावासाकी मोटर्स की मूल कंपनी कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज ने अपनी पहली हाइड्रोजन मोटरसाइकिल पेश की जो पेट्रोल नहीं पीती।

Credit: Times-Now-Digital

New Tata Curvv Features

पानी से चलेगी

इस बाइक में ईंधन की जगह हाइड्रोजन फ्यूल सिस्टम दिया गया है जो पानी डालने के बाद बाइक को ताकत देना शुरू करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Royal Enfield Bullet 650

जीरो एमिशन

डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में ये वाहन ईंधन नहीं पीते, इससे कम या फिर जीरो प्रदूषण पैदा करते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

हाइड्रोजन बाइक

हाल में कावासाकी मोटर्स ने धाकड़ लुक वाली इस हाइड्रोजन बाइक शोकेस की है। कंपनी जल्द इसकी टेस्टिंग शुरू करेगी।

Credit: Times-Now-Digital

सुपरबाइक का डिजाइन

कावासाकी के HySE प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन की गई बड़े साइज की इस बाइक का स्टाइल बहुत जोरदार है।

Credit: Times-Now-Digital

हाइड्रोजन पावरट्रेन

हाइड्रोजन पावरट्रेन को कावासाकी निंजा H2 SX पर लगाया गया है जिसके प्रोटोटाइप में नीले रंग के कई शेड्स हैं।

Credit: Times-Now-Digital

शानदार है लुक

इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन और दोनों तरफ बड़े विंग मिरर लगे हैं, इनमें LED टर्न इंडिकेटर्स सेट किए गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: फायर है सूर्या शिवकुमार का गैराज, कलेक्शन में मौजूद हैं ये दमदार कारें