Jul 23, 2024

​फायर है सूर्या शिवकुमार का गैराज, कलेक्शन में मौजूद हैं ये दमदार कारें

Pawan Mishra

​ऑडी Q7

ऑडी की यह दमदार और स्पेशियस SUV सूर्या के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लग्बह्ग 96 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी की दमदार SUV​

ऑडी Q7 एक 7 सीटर SUV है जिसमें 3 लीटर का V6 इंजन है और यह कार 340 हॉर्सपावर जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

​ऑडी A7 स्पोर्टबैक

ऑडी की यह पावरफुल लग्जरी सेडान भी सूर्या के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत भारत में 91 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​पावरफुल सेडान

ऑडी की इस पावरफुल सेडान में V6 इंजन मौजूद है जो 245 हॉर्सपावर जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

​BMW 7 सीरीज

BMW की लग्जरी सेडान 7 सीरीज भी सूर्या के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.21 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार BMW​

BMW की इस सेडान में आपको 3 लीटर का 6 सिलेंडर इंजन है जो 375 हॉर्सपावर जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

​पॉर्श कायेन

पॉर्श की लग्जरी SUV कायेन भी सूर्या के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार पॉर्श SUV​

पॉर्श की इस SUV में 3 लीटर का दमदार इंजन मिलता है जो 425 PS की पावर जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत में मिलने वाली 7 सबसे पैसा वसूल MPV, लुक और फीचर्स में जोरदार