Feb 8, 2024
कॉमेडियन कपिल शर्मा और कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया एक बार फिर आमने-सामने आए हैं।
Credit: X
कपिल शर्मा ने डीसी डिजाइन वाले दिलीप छाबड़िया पर वैनिटी वैन की डिलीवरी ना देने का मामला दर्ज कराया था।
Credit: X
कपिल शर्मा की ओर से ईडी को बयान में धोखाधड़ी करने की बात कही गई है। कपिल ने कहा कि उनसे पैसा एंठा गया है।
Credit: X
कपिल शर्मा का आरोप है कि उन्होंने डीसी डिजाइन से 5.31 करोड़ रुपये में एक वैनिटी वैन खरीदी थी।
Credit: X
कपिल ने कहा कि उन्हें ना तो वैनिटी वैन की डिलीवरी मिली, ना ही उन्हें उनका पैसा वापस किया गया।
Credit: X
कपिल शर्मा के पास कई लग्जरी कारें हैं जिनमें से सबसे महंगी मर्सिडीज-बेंज एस350 सेडान है। ये आलीशान कार है।
Credit: X
कपिल के पास रेंज रोवर की शानदार इवोक एसयूवी भी है जिससे वो अक्सर लंबे सफर पर जाते दिखे हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More