Feb 8, 2024

कौन सी गाड़ी को लेकर भिडे कपिल शर्मा और कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया

Anshuman Sakalley

कपिल शर्मा केस

कॉमेडियन कपिल शर्मा और कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया एक बार फिर आमने-सामने आए हैं।

Credit: X

Luna Electric Launched

वैनिटी वैन मामला

कपिल शर्मा ने डीसी डिजाइन वाले दिलीप छाबड़िया पर वैनिटी वैन की डिलीवरी ना देने का मामला दर्ज कराया था।

Credit: X

New Generation Dzire

ईडी से क्या बोले

कपिल शर्मा की ओर से ईडी को बयान में धोखाधड़ी करने की बात कही गई है। कपिल ने कहा कि उनसे पैसा एंठा गया है।

Credit: X

5.31 करोड़ दिए

कपिल शर्मा का आरोप है कि उन्होंने डीसी डिजाइन से 5.31 करोड़ रुपये में एक वैनिटी वैन खरीदी थी।

Credit: X

नहीं मिली डिलीवरी

कपिल ने कहा कि उन्हें ना तो वैनिटी वैन की डिलीवरी मिली, ना ही उन्हें उनका पैसा वापस किया गया।

Credit: X

कार कलेक्शन तगड़ा

कपिल शर्मा के पास कई लग्जरी कारें हैं जिनमें से सबसे महंगी मर्सिडीज-बेंज एस350 सेडान है। ये आलीशान कार है।

Credit: X

रेंज रोवर इवोक

कपिल के पास रेंज रोवर की शानदार इवोक एसयूवी भी है जिससे वो अक्सर लंबे सफर पर जाते दिखे हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: सुरों के बाजीगर शान ने खरीदी नई शान की सवारी, राग मल्हार जैसे फीचर्स