May 23, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीएमडब्ल्यू इसेटा 1960 विरासत में मिली है जो अब एक शानदार विंटेज कार बन चुकी है।
Credit: BMW/Sicoal-Media
बाकी कारों में साइड से खुलने वाले दरवाजे के मुकाबले इस छोटी सी कार का गेट आगे की ओर खुलता है।
Credit: BMW/Sicoal-Media
बीएमडब्ल्यू इसेटा के 1960 मॉडल में कंपनी ने सिर्फ 3 टायर्स उपलब्ध कराए थे, इसके साथ 4 टायर्स भी मिलते हैं।
Credit: BMW/Sicoal-Media
ये विंटेज कार जितनी अनोखी है, उतनी ही खूबसूरत भी है। खासतौर पर अगला हिस्सा अलग ही लेवल का है।
Credit: BMW/Sicoal-Media
शौक के अलावा चुनाव प्रचार में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी फेवरेट लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी इस्तेमाल करते हैं।
Credit: BMW/Sicoal-Media
लैंड रोवर रेंज रोवर का केबिन देखते ही आप जान जाते हैं कि इन कारों की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है।
Credit: BMW/Sicoal-Media
रॉयल फैमिली से होने के बावजूद ज्योतिरादित्य के गैराज में टाटा सफारी भी शामिल है जिसे वो अक्सर इस्तेमाल करते हैं।
Credit: BMW/Sicoal-Media
ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों और लंबी से लेकर छोटी सभी यात्राओं के लिए टाटा की ये एसयूवी जानदार विकल्प है।
Credit: BMW/Sicoal-Media
Thanks For Reading!
Find out More