May 23, 2023

रॉयल फैमिली के ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार कलेक्शन उड़ा देगा आपके होश

Anshuman Sakalley

बीएमडब्ल्यू इसेटा 1960

ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीएमडब्ल्यू इसेटा 1960 विरासत में मिली है जो अब एक शानदार विंटेज कार बन चुकी है।

Credit: BMW/Sicoal-Media

आगे खुलता है दरवाजा

बाकी कारों में साइड से खुलने वाले दरवाजे के मुकाबले इस छोटी सी कार का गेट आगे की ओर खुलता है।

Credit: BMW/Sicoal-Media

मारुति का नया धमाका

तीन टायर वाली गाड़ी

बीएमडब्ल्यू इसेटा के 1960 मॉडल में कंपनी ने सिर्फ 3 टायर्स उपलब्ध कराए थे, इसके साथ 4 टायर्स भी मिलते हैं।

Credit: BMW/Sicoal-Media

अनोखी, लेकिन खूबसूरत

ये विंटेज कार जितनी अनोखी है, उतनी ही खूबसूरत भी है। खासतौर पर अगला हिस्सा अलग ही लेवल का है।

Credit: BMW/Sicoal-Media

लैंड रोवर रेंज रोवर

शौक के अलावा चुनाव प्रचार में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी फेवरेट लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी इस्तेमाल करते हैं।

Credit: BMW/Sicoal-Media

बेहद आरामदारयक केबिन

लैंड रोवर रेंज रोवर का केबिन देखते ही आप जान जाते हैं कि इन कारों की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है।

Credit: BMW/Sicoal-Media

सफारी से भी चलते हैं

रॉयल फैमिली से होने के बावजूद ज्योतिरादित्य के गैराज में टाटा सफारी भी शामिल है जिसे वो अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

Credit: BMW/Sicoal-Media

बेहद काम की है ये गाड़ी

ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों और लंबी से लेकर छोटी सभी यात्राओं के लिए टाटा की ये एसयूवी जानदार विकल्प है।

Credit: BMW/Sicoal-Media

Thanks For Reading!

Next: आपकी पुरानी Royal Enfield को मिल सकता है ऐसा लुक, देखते रह जाएंगे