May 19, 2023

आपकी पुरानी Royal Enfield को मिल सकता है ऐसा लुक, देखते रह जाएंगे

Anshuman Sakalley

तलवार की धार जैसा लुक

इस कस्टम प्रोजेक्ट का नाम कटाना रखा है जो जापान की मशहूर तलवार का नाम है।

Credit: Neev-Customes

नीव कस्टम का जोरदार काम

नीव मोटरसाइकिल्स ने रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 पर इस कस्टम मोटरसाइकिल को तैयार किया है।

Credit: Neev-Customes

फ्रंट लुक हार्ली-डेविडसन जैसा

आगे से इस कस्टम मोटरसाइकिल को देखेंगे तो ये लगभग आपको हार्ली-डेविडसन जैसी नजर आएगी।

Credit: Neev-Customes

व्हील कवर्स दिखने में शानदार

नीव मोटरसाइकिल्स ने कटाना के अगले और पिछले पहियों में बेहतरीन कवर्स लगाए हैं जो काफी आकर्षक हैं।

Credit: Neev-Customes

साइड प्रोफाइल देखते रह जाएंगे

कटाना कस्टम बाइक का साइड प्रोफाइल देखने लायक है। अगले हिस्से में यूएसडी और पिछले में डुअल शॉक अबजॉर्वर्स दिए गए हैं।

Credit: Neev-Customes

हाथ से बने हैं कई सारे पुर्जे

कटाना के फेंडर्स, साइड पैनल्स, टैंक डिटेलिंग, एग्ज्हॉस्ट सिस्टम, व्हील कवर्स, सीट के साथ बोल्ट ऑन बैक रेस्ट हाथ से तैयार किए गए हैं।

Credit: Neev-Customes

प्रीमियम फीचर्स से लैस कटाना

कटाना कस्टम बाइक के साथ एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न सिग्नल के अलावा एग्ज्हॉस्ट मफलर, टायर हगर और मिरर्स प्रीमियम क्वालिटी के हैं।

Credit: Neev-Customes

मोटे ट्यूबलेस टायर्स भी आकर्षक

बाइक के साथ चौड़े ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक देने में बड़ा योगदान देते हैं।

Credit: Neev-Customes

फ्यूल टैंक भी तगड़ा है

बाइक के फ्यूल टैंक पर भी जोरदार काम किया गया है और ये सामान्य रॉयल एनफील्ड से काफी अलग लुक इसे देता है।

Credit: Neev-Customes

Thanks For Reading!

Next: ‘कैरीमिनाटी’ का कार कलेक्शन देख आप यकीनन रह जाएंगे हक्के-बक्के