May 19, 2023
इस कस्टम प्रोजेक्ट का नाम कटाना रखा है जो जापान की मशहूर तलवार का नाम है।
Credit: Neev-Customes
नीव मोटरसाइकिल्स ने रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 पर इस कस्टम मोटरसाइकिल को तैयार किया है।
Credit: Neev-Customes
आगे से इस कस्टम मोटरसाइकिल को देखेंगे तो ये लगभग आपको हार्ली-डेविडसन जैसी नजर आएगी।
Credit: Neev-Customes
नीव मोटरसाइकिल्स ने कटाना के अगले और पिछले पहियों में बेहतरीन कवर्स लगाए हैं जो काफी आकर्षक हैं।
Credit: Neev-Customes
कटाना कस्टम बाइक का साइड प्रोफाइल देखने लायक है। अगले हिस्से में यूएसडी और पिछले में डुअल शॉक अबजॉर्वर्स दिए गए हैं।
Credit: Neev-Customes
कटाना के फेंडर्स, साइड पैनल्स, टैंक डिटेलिंग, एग्ज्हॉस्ट सिस्टम, व्हील कवर्स, सीट के साथ बोल्ट ऑन बैक रेस्ट हाथ से तैयार किए गए हैं।
Credit: Neev-Customes
कटाना कस्टम बाइक के साथ एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न सिग्नल के अलावा एग्ज्हॉस्ट मफलर, टायर हगर और मिरर्स प्रीमियम क्वालिटी के हैं।
Credit: Neev-Customes
बाइक के साथ चौड़े ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक देने में बड़ा योगदान देते हैं।
Credit: Neev-Customes
बाइक के फ्यूल टैंक पर भी जोरदार काम किया गया है और ये सामान्य रॉयल एनफील्ड से काफी अलग लुक इसे देता है।
Credit: Neev-Customes
Thanks For Reading!
Find out More