Mar 14, 2024

क्रेटा की टक्कर में जीप बोलने वाली है हल्ला, शानदार लुक वाली ऑफरोडर

Anshuman Sakalley

जीप रेनेगेड

अब तक जीप इंडिया मिडिल क्लास के बजट से बाहर वाली कीमत पर गाड़ियां बेच रही है, लेकिन कंपनी क्रेटा के मुकाबले रेनेगेड लॉन्च कर सकती है।

Credit: Jeep

Kiran Kher New SUV

फुल पैसा वसूल

अगर जीप ने रेनेगेड को उचित कीमत पर भारत में लॉन्च किया, तो क्रेटा से कुछ महंगी होने पर भी ग्राहक इसे खरीदने के लिए आगे आ सकते हैं।

Credit: Jeep

Mahindra XUV300 Facelift

भरपूर लगेज स्पेस

इस छोटी एसयूवी के साथ पर्याप्त मात्रा में सामान रखने की जगह मिलेगी, इसके अलावा पिछली सीट को फोल्ड करने पर जगह डबल हो जाती है।

Credit: Jeep

अच्छा डैशबोर्ड

जीप रेनेगेड के साथ भारत में मुकाबले को देखते हुए प्रीमियम किस्म का इंटीरियर मिलेगा। इसका केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड होगा।

Credit: Jeep

कितनी दमदार

इसके साथ कंपनी 1.2-लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है, ये काफी फुर्तीला इंजन है और किसी भी राह पर आपको निराश नहीं करेता।

Credit: Jeep

तगड़ी ऑफरोडर

जीप की गाड़ियां दुनिया भर में अपनी ऑफ रोडिंग क्षमता के चलते जानी जाती हैं। रेनेगेड भी भारतीय सड़कों के हिसाब से जोरदार विकल्प होगा।

Credit: Jeep

छत है या आसमान

ग्लोबल मार्केट में पहले से बिक रही रेनेगेड के साथ बड़े साइज की सनरूफ दी जाती है। इसका डैशबोर्ड काफी आकर्षक और कुछ हटके है।

Credit: Jeep

कम्पस से सस्ती

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि भारतीय मार्केट में जीप जल्द ही इस कार को लॉन्च करने वाली है। ये सबसे सस्ती जीप एसयूवी होगी।

Credit: Jeep

Thanks For Reading!

Next: भारतीय राजनीति का कुबेर है ये नेता, कारें ऐसी कि शर्मा जाएं उड़न खटोले