Mar 14, 2024

​भारतीय राजनीति का कुबेर है ये नेता, कारें ऐसी कि शर्मा जाएं उड़न खटोले

Pawan Mishra

​ MTB नागराज

होसकोटे के MTB नागराज भारत के सबसे अमीर नेताओं में से एक हैं और उनके पास 1603 करोड़ रुपए की संपत्ति मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर

MTB नागराज के पास लैंड रोवर की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी है जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

​रोल्स रॉयस

लग्जरी का प्रतीक माना जाने वाली रोल्स रॉयस की फैंटम 8 कार है जिसकी कीमत लगभग 11 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी F8 ट्रिब्यूटो

MTB नागराज के पास फरारी की F8 ट्रिब्यूटो स्पोर्ट्सकार भी है और इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंड रोवर डिफेंडर

इसके अलावा MTB नागराज के पास लैंड रोवर की दमदार एसयूवी डिफेंडर भी मौजूद है जिसकी कीमत 1 से 2.5 करोड़ रुपए के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

​पॉर्श कायेन

साथ ही MTB नागराज के पास पॉर्श कि स्पोर्ट्स कार पॉर्श कायेन भी है जिसकी कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा फॉर्च्यूनर

इन सभी लग्जरी और स्पोर्ट्स कार के साथ राजनेताओं की पसंदीदा टोयोटा फॉर्च्यूनर भी MTB नागराज के गैराज में शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा इनोवा

टोयोटा की जानी मानी MPV इनोवा भी MTB नागराज के कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: बबिता जी का कार कलेक्शन देख जेठालाल तो क्या, आप भी खा जाएंगे चक्कर