Feb 1, 2024

कार कलेक्शन में भी राजा हैं मलेशिया के नए किंग, 1 हिटलर से गिफ्ट मिली

Anshuman Sakalley

रेंज रोवर एसयूवी

सुल्तान इब्राहिम के पास 300 से ज्यादा लग्जरी कारें हैं, इनके कलेक्शन में रेंज रोवर कारों की भरमार है।

Credit: X

Maruti Electric SUV

पुलिस मोटरसाइकिल

मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम के गैराज में कई हार्ली-डेविडसन पुलिस मोटरसाइकिल की खास जगह है।

Credit: X

Tata Nexon iCNG

बेंटले की भरमार

सुल्तान के आलीशान कलेक्शन में बेंटले की बहुत सी शानदार कारें मौजूद हैं, इनकी कीमत करोड़ों में है।

Credit: X

रोल्स रॉयस

रोल्स रॉयस कारों के बिना कोई भी कलेक्शन अधूरा लगता है, सुल्तान के पास तो इस ब्रांड की ढेर सारी कारें हैं।

Credit: X

1936 मर्सिडीज 540के

सुल्तान इब्राहिम के लिए ये कार सबसे अहम है, इनके पिता को 1936 मर्सिडीज 540 एडॉल्फ हिटलर ने तोहफे में दी थी।

Credit: X

फरारी का जखीरा

मलेशिया के किंग फरारी कारों से भी चलना पसंद करते हैं और इनके कलेक्शन में इसके कई मॉडल्स शामिल हैं।

Credit: X

प्राइवेट जेट भी

सुल्तान इब्राहिम के पास कई लग्जरी प्राइवेट जेट भी हैं जिनकी कीमत अरबों रुपये में आकी जाती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: गाड़ी से निकलता है अलग-अलग रंग का धुआं, जानें क्या है इनका मतलब