Nov 13, 2023

टैक्सी वाली कार चलाते थे बुमराह, क्रिकेटर बनने से पहले ऐसे थे हालात

Anshuman Sakalley

जसप्रीत की कार

आज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लग्जरी कारों से चलते हैं, लेकिन उनकी पहली कार ये थी।

Credit: Twitter

New Royal Enfield Him-E

क्रिकेट डेब्यू से पहले

जसप्रीत अंतर्राष्ट्र्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले मारुति सुजुकी डिजायर चलाते थे जो बहुत किफायती कार है।

Credit: Twitter

WagonR Festive Offers

पैसा वसूल कार

मारुति सुजुकी डिजायर कम कीमत में धाकड़ माइलेज देती है जिसके चलते ये सबसे पैसा वसूल कारों में एक है।

Credit: Twitter

लग्जरी कारें भी हैं

जसप्रीत बुमराह के कार कलेक्शन में और भी कई शानदार लग्जरी कारें शामिल हैं जो करोड़ों रुपये की हैं।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-मायबाक एस560

मर्सिडीज-बेंज की मायबाक एस560 फिलहाल जसप्रीत बुमराह की सबसे आलीशान कार है जो खूबसूरत है।

Credit: Twitter

निसान जीटीआर

जसप्रीत बुमराह ने सफलता के अपने शुरुआती दिनों में निसान जीटीआर खरीदी थी जो स्पोर्टी लुक वाली कार है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर वेलार

ये बुमराह के गैराज की इकलौती एसयूवी है, इसके साथ बेहद आरामदायक केबिन और दमदार इंजन मिलता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये है भारत की पहली लवबर्ड कार , इस कंपनी ने लॉन्च कर मचाई थी सनसनी