Nov 13, 2023
आज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लग्जरी कारों से चलते हैं, लेकिन उनकी पहली कार ये थी।
Credit: Twitter
जसप्रीत अंतर्राष्ट्र्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले मारुति सुजुकी डिजायर चलाते थे जो बहुत किफायती कार है।
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी डिजायर कम कीमत में धाकड़ माइलेज देती है जिसके चलते ये सबसे पैसा वसूल कारों में एक है।
Credit: Twitter
जसप्रीत बुमराह के कार कलेक्शन में और भी कई शानदार लग्जरी कारें शामिल हैं जो करोड़ों रुपये की हैं।
Credit: Twitter
मर्सिडीज-बेंज की मायबाक एस560 फिलहाल जसप्रीत बुमराह की सबसे आलीशान कार है जो खूबसूरत है।
Credit: Twitter
जसप्रीत बुमराह ने सफलता के अपने शुरुआती दिनों में निसान जीटीआर खरीदी थी जो स्पोर्टी लुक वाली कार है।
Credit: Twitter
ये बुमराह के गैराज की इकलौती एसयूवी है, इसके साथ बेहद आरामदायक केबिन और दमदार इंजन मिलता है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More