Jan 26, 2024

3 करोड़ का आता है एक जेटपैक, इंडियन आर्मी को देने जा रहा भरपूर ताकत

Anshuman Sakalley

भारतीय सेना

दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में चौथे स्थान पर भारतीय सेना है जिसे लगातार आधुनिक हथियारों से और भी मजबूत किया जा रहा है।

Credit: X

New Tata Curvv SUV

जेटपैक सूट

इंडियन आर्मी अपने जवानों के लिए जेटपैक सूट खरीद रही है, ये बहुत खास होते हैं और बहुत आधुनिक भी हैं।

Credit: X

Phir Se Chal Meri Luna

हवा में उड़ान

ये एक ऐसा सूट है जिसे पहनकर सैनिक हवा में उड़ सकते हैं, एक सूट की कीमत करीब 2-3 करोड़ रुपये होगी।

Credit: X

इतनी ऊंचाई पर

इस जेटपैक सूट की सहायता से इंडियन आर्मी के जवान 10-15 मीटर की ऊंचाई पर आसानी से उड़ सकते हैं।

Credit: X

रफ्तार भी अच्छी

40 किलोग्राम वजन वाले इस सूट को पहनकर 50 किमी/घंटा रफ्तार से दिलेर सैनिक हवा में उड़ सकते हैं।

Credit: X

इतना शक्तिशाली

जेटपैक सूट में पांच गैस टर्बाइन जेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 1000 हॉर्सपावर ताकत जेनरेट करते हैं।

Credit: X

कहीं भी भरो उड़ान

हर समय दुश्मन पर नजर बनाए रखने और सामने कई किमी तक चल रही गतिविधी की जानकारी इससे मिलेगी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: किसी टैंक से कम नहीं है पीएम मोदी की ये धाकड़ गाड़ियां, ब्लास्ट भी बेअसर