Jan 26, 2024

बुलेट से ही परेड में क्यों करतब दिखाते हैं इंडियन आर्मी के सभी डेयरडेविल्स

Anshuman Sakalley

दशकों पुराना रिश्ता

भारतीय सेना का इस मोटरसाइकिल से दशकों पुराना रिश्ता रहा है, इसका इस्तेमाल आज भी सेना कर रही है।

Credit: X

Mahindra Scorpio Price Hike

रॉयल एनफील्ड बुलेट

आजादी के बाद से इंडियन आर्मी बॉर्डर पर गश्त के लिए रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इस्तेमाल करती आ रही है।

Credit: X

Chal Meri Luna

परेड में जलवा

हर साल 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के राजपथ पर परेड में सेना के जवान इससे गजब स्टंट करते हैं।

Credit: X

महिला बाइकर

बीते कई सालों से 26 जनवरी परेड में सेना की महिला बाइकर्स भी हैरत में डालने वाले करतब दिखाती हैं।

Credit: X

कस्टमाइज होती हैं

परेड में करतब के लिए सेना कस्टमाइज बुलेट चलाती है, बैलेंस बनाने और अटैचमेंट के लिए बुलेट सटीक बाइक है।

Credit: X

दमदार परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड मोटसाइकिल दमदार होती है, ये एक बाइक कई सारे जवानों का वजन करतब के दौरान ढोती है।

Credit: X

रॉयल एनफील्ड हिमालयन

भारतीय सेना ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और रॉयल एनफील्ड मीटिओर 650 को भी अपने बेड़े में शामिल किया है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: सेना के जवानों जितनी दिलेर हैं इंडियन आर्मी की गाड़ियां, कांप जाते हैं दुश्मन