Jan 26, 2024
भारतीय सेना का इस मोटरसाइकिल से दशकों पुराना रिश्ता रहा है, इसका इस्तेमाल आज भी सेना कर रही है।
Credit: X
आजादी के बाद से इंडियन आर्मी बॉर्डर पर गश्त के लिए रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इस्तेमाल करती आ रही है।
Credit: X
हर साल 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के राजपथ पर परेड में सेना के जवान इससे गजब स्टंट करते हैं।
Credit: X
बीते कई सालों से 26 जनवरी परेड में सेना की महिला बाइकर्स भी हैरत में डालने वाले करतब दिखाती हैं।
Credit: X
परेड में करतब के लिए सेना कस्टमाइज बुलेट चलाती है, बैलेंस बनाने और अटैचमेंट के लिए बुलेट सटीक बाइक है।
Credit: X
रॉयल एनफील्ड मोटसाइकिल दमदार होती है, ये एक बाइक कई सारे जवानों का वजन करतब के दौरान ढोती है।
Credit: X
भारतीय सेना ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और रॉयल एनफील्ड मीटिओर 650 को भी अपने बेड़े में शामिल किया है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More