Apr 22, 2024
चुनावी सभाओं का दौर जारी है और एक दिन में कई शहरों तक पहुंचने के लिए नेता-मंत्री हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। यहां हम इसका माइलेज बता रहे हैं।
Credit: X
हवा में हेलीकॉप्टर को उड़ने लायक क्षमता देने के लिए इसमें बड़ा इंजन लगाया जाता है जो पंखों को घुमाता है। इसका माइलेज काफी कम होता है।
Credit: X
हेलीकॉप्टर कितना बड़ा है, उसकी स्पीड कितनी है और वो कितना भार उठाने की क्षमता वाला है। इन सब बातों का इसके माइलेज पर सीधा असर पड़ता है।
Credit: X
नॉर्मल हेलीकॉप्टर जो आमतौर पर आपको दिखाई देता है वो 6 से 8 सीटर होता है। इसे 1 घंटे चलाने में करीब 50 से 60 लीटर फ्यूल लग जाता है।
Credit: X
एक सामान्य हेलीकॉप्ट को 1 मील उड़ाने के लिए 1 गैलेन फ्यूल लगता है, यानी 1 लीटर ईंधन में हेलीकॉप्टर करीब 2 से 3 किमी तक ही उड़ाया जा सकता है।
Credit: X
हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए आम पेट्रोल की नहीं, बल्कि एविएशन टरबाइन फ्यूल की जरूरत होती है। एटीएफ कीमत में भी सामान्य ईंधन से महंगा होता है।
Credit: X
भारत के महानगरों में एक किलोलीटर एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ की कीमत करीब 1 लाख रुपये तक होती है। यही ईंधन हेलीकॉप्टर में लगता है।
Credit: X
1 किलोलीटर मतलब का मतलब होता है 1,000 लीटर। यानी एक किलोलीटर में 1 हजार लीटर एटीएफ आता है, इसीलिए कीमत लाख रुपये पार जाती है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More