Apr 22, 2024

1 लीटर में कितना माइलेज देता है हेलीकॉप्टर, उड़ता है इस खास फ्यूल पर

Anshuman Sakalley

नेता-मंत्रियों की सवारी

चुनावी सभाओं का दौर जारी है और एक दिन में कई शहरों तक पहुंचने के लिए नेता-मंत्री हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। यहां हम इसका माइलेज बता रहे हैं।

Credit: X

2024 Swift Safety Rating

हेलीकॉप्टर का इंजन

हवा में हेलीकॉप्टर को उड़ने लायक क्षमता देने के लिए इसमें बड़ा इंजन लगाया जाता है जो पंखों को घुमाता है। इसका माइलेज काफी कम होता है।

Credit: X

New Fortuner Leader Edition

साइज, स्पीड और भार

हेलीकॉप्टर कितना बड़ा है, उसकी स्पीड कितनी है और वो कितना भार उठाने की क्षमता वाला है। इन सब बातों का इसके माइलेज पर सीधा असर पड़ता है।

Credit: X

कितना पेट्रोल पीता है

नॉर्मल हेलीकॉप्टर जो आमतौर पर आपको दिखाई देता है वो 6 से 8 सीटर होता है। इसे 1 घंटे चलाने में करीब 50 से 60 लीटर फ्यूल लग जाता है।

Credit: X

1 लीटर में कितना

एक सामान्य हेलीकॉप्ट को 1 मील उड़ाने के लिए 1 गैलेन फ्यूल लगता है, यानी 1 लीटर ईंधन में हेलीकॉप्टर करीब 2 से 3 किमी तक ही उड़ाया जा सकता है।

Credit: X

खास फ्यूल लगेगा

हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए आम पेट्रोल की नहीं, बल्कि एविएशन टरबाइन फ्यूल की जरूरत होती है। एटीएफ कीमत में भी सामान्य ईंधन से महंगा होता है।

Credit: X

कितना महंगा एटीएफ

भारत के महानगरों में एक किलोलीटर एविएशन टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ की कीमत करीब 1 लाख रुपये तक होती है। यही ईंधन हेलीकॉप्टर में लगता है।

Credit: X

1 किलोलीटर मतलब

1 किलोलीटर मतलब का मतलब होता है 1,000 लीटर। यानी एक किलोलीटर में 1 हजार लीटर एटीएफ आता है, इसीलिए कीमत लाख रुपये पार जाती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: भारत में इसी साल लॉन्च होंगी ये 5 SUV, गुरखा से एक्सट्रेल तक सब शामिल