Feb 5, 2024
मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में दुनिया की सबसे आलीशान कारें मौजूद हैं, उनकी फेवरेट कार रोल्स रॉयस कलिनन है।
Credit: X
ऑडी की ए9 केमेलियन भारत में सिर्फ एक है जो अंबानी परिवार के गैराज में है, नीता अंबानी को ये तोहफा पति ने दिया था।
Credit: X
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत का कार कलेक्शन लाजवाब है। इनकी फेवरेट कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी बताई जाती है।
Credit: X
अनंत के बड़े भाई आकाश का कार कलेक्शन भी देखने लायक है, इनके गैराज में खड़ी बेंटले बेंटायगा फेवरेट बताई गई है।
Credit: X
अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट के पास भी जोरदार कार कलेक्शन है। इनके पास रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे है।
Credit: X
आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता के पास भी कई शानदार कारें हैं, लेकिन उनकी फेवरेट कार अब मर्सिडीज एस680 गार्ड है।
Credit: X
आनंद पिरामल की पत्नी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के पास रोल्स रॉयस कलनन है। इनके पिता की भी यही फेवरेट कार है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More