Feb 5, 2024

पाकिस्तान में कितनी है रोल्स रॉयस की कीमत, उंगलियों पर गिन लेंगे ग्राहक

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस कारें

दुनिया भर में सबसे महंगी और लग्जरी कारों के लिए रोल्स रॉयस पॉपुलर ब्रांड है। इसकी कारें आलीशान होती हैं।

Credit: X

Formula 1 Car Price

पाकिस्तान का हाल

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आर्थिक तंगी लगातार जारी है, वहां किफायती कारों को खूब पसंद किया जाता है।

Credit: X

Tesla Car In Delhi

चुनिंदा हैं ओनर्स

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारें भारतीय मार्केट के मुकाबले कम बिकती हैं और उंगलियों पर इनके ओनर्स गिन सकते हैं।

Credit: X

कितने की आती हैं

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों की कीमत 20 से 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक है। कस्टमाइजेशन से दाम बढ़ता जाता है।

Credit: X

ज्यादातर राजनेता

पाकिस्तान में ज्यादातर रोल्स राजनेताओं के पास हैं, इनके अलावा कई व्यापारियों के पास भी ये लग्जरी कार है।

Credit: X

कोई डीलरशिप नहीं

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस की कोई डीलरशिप नहीं है, वहां इस ब्रांड की कारों को निजी तौर पर इंपोर्ट किया जाता है।

Credit: X

सबसे ताजा स्पैक्टर

रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक और सबसे लेटेस्ट कार स्पैक्टर है जो भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 7.5 करोड़ है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ये हैं पाकिस्तान की सबसे महंगी टॉप-3 कारें, जानें कितनी है कीमत