Apr 11, 2024

PM मोदी से मिलेंगे एलोन मस्क, डील हुई तो ये टेस्ला कारें आएंगी भारत

Anshuman Sakalley

टेस्ला मॉडल वाय

टेस्ला की ये सबसे सस्ती कार है जिसे हाल में अपडेट कर लॉन्च किया गया है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है।

Credit: X

All New Kia Clavis SUV

टेस्ला मॉडल 3

टेस्ला की मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार दूसरी सबसे सस्ती कार है जिसकी भारतीय करंसी में कीमत करीब 60 लाख रुपये होती है। ये शानदार लुक वाली ईवी है।

Credit: X

New Gen Maruti Swift

टेस्ला मॉडल एक्स

टेस्ला की इस शानदार कार को बटरफ्लाय विंग डोर्स दिए गए हैं जो दिखने में काफी आकर्षक हैं। इस कार की कीमत भारत में करीब 2 करोड़ रुपये होती है।

Credit: X

टेस्ला मॉडल एस

शानदार लुक और जोरदार रेंज के साथ टेस्ला मॉडल एस का परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारतीय मार्केट में करीब 1.50 करोड़ रुपये होगी।

Credit: X

टेस्ला रोड्सटर

टेस्ला जल्द इस कार को लॉन्च करने वाली है जिसे लेकर एलोन मस्क ने बड़े दावे किए हैं। मस्क ने कहा कि 1 सेकंड से भी कम में ये 100 की रफ्तार पकड़ लेगी।

Credit: X

टेस्ला सेमी ट्रक

टेस्ला के सेमी ट्रक ने ट्रांसपोर्ट जगत को प्रदूषण मुक्त बनाने में बड़ा योगदान दिया है। ये ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि ऑटोमेटेड भी है और हाइटेक भी।

Credit: X

टेस्ला साइबरट्रक

टेस्ला का साइबरट्रक दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा है। ये इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक बहुत आधुनिक है और हाइटेक फीचर्स की यहां भरमार है।

Credit: X

पीएम से मिलेंगे मस्क

एलोन मस्क जल्द यहां प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे जहां संभवतः टेस्ला की भारत में एंट्री तय होने वाली है। अगर ऐसा हुआ तो देश में ये टेस्ला कारें दिखेंगी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: रोहित बनाम विराट, मैच भूल जाएंगे जब कारों पर नजर दौड़ाएंगे