Apr 11, 2024

​रोहित बनाम विराट, मैच भूल जाएंगे जब कारों पर नजर दौड़ाएंगे

Pawan Mishra

हिटमैन की कारें

रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में लग्जरी कॉम्पैक्ट SUV BMW X3 शामिल है जिसकी कीमत लगभग रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज GLS 400D

रोहित के कार कलेक्शन में मर्सिडीज की लग्जरी SUV GLS 400D भी शामिल है। भारत में इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW M5 स्पोर्ट्स कार

हिटमैन के कार कलेक्शन में यह जबरदस्त स्पोर्ट्स कार भी शामिल है और इसकी कीमत भी लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी उरुस

दुनिया की सबसे ताकतवर SUVs में से एक लैंबॉर्गिनी उरुस भी रोहित शर्मा के कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

विराट की कारें

विराट कोहली के गैराज में रेंज रोवर वोग SUV शामिल है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​बेंटले फ्लाइंग स्पर

कोहली के गैराज में बेंटले की फ्लाइंग स्पर कार भी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बेंटले कंटीनेंटल GT

बेंटले कंटीनेंटल GT भी विराट के गैराज का हिस्सा है और भारत में इसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​ऑडी R8

ऑडी की स्पोर्ट्सकार R8 भी विराट के गैराज की शोभा बढ़ाती है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मुकेश अंबानी बनाम एलोन मस्क कार कलेक्शन, कौन जीतेगा ये आप जानते हैं!