Mar 12, 2024
जेठालाल के नाम से देश-दुनिया में मशहूर एक्टर दिलीप जोशी एक समय 50 रुपये फीस के साथ थिएटर में एक्टिंग किया करते थे।
Credit: X
अब दिलीप जोशी अब हर एपिसोड का संभवतः 2 लाख से भी ज्यादा चार्ज करते हैं। इनके पास कई शानदार कारों का कलेक्शन है।
Credit: X
दिलीप जोशी के कार कलेक्शन की सबसे महंगी गाड़ी ऑडी की क्यू7 लग्जरी एसयूवी है। ये इनका और गैराज दोनों का स्टेटस बढ़ाती है।
Credit: X
ऑडी की ये एसयूवी बहुत जोरदार है जिसे फुर्तीला इंजन दिया गया है। ये बहुत कम समय में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: X
जेठालाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले इस एक्टर के पास टोयोटा इनोवा एमपीवी भी है। ये भारतीय ग्राहकों की चहेती कारों में शामिल है।
Credit: X
दिलीप जोशी अमूमन सेट और शूटिंग पर जाने के लिए इसी एमपीवी का इस्तेमाल करते हैं। इसके आरामदायक केबिन में काफी जगह है।
Credit: X
जेठालाल बड़े टीवी स्टार हैं, लेकिन जमीन से भी उतने ही जुड़े हुए हैं। इनके कार कलेक्शन में मिलिड क्लास वाली किआ सॉनेट भी शामिल है।
Credit: X
दिलीप जोशी इस कार का इस्तेमाल करते कई बार देखे जा चुके हैं। ये उनकी फैमिली कार है जिसका उपयोग कई मेंबर्स करते रहते हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More