Mar 12, 2024

कभी 50 रुपये में एक्टिंग करते थे जेठालाल, अब इन शानदार कारों के मालिक

Anshuman Sakalley

दिलीप जोशी

जेठालाल के नाम से देश-दुनिया में मशहूर एक्टर दिलीप जोशी एक समय 50 रुपये फीस के साथ थिएटर में एक्टिंग किया करते थे।

Credit: X

Hyundai Creta N Line

शानदार कार कलेक्शन

अब दिलीप जोशी अब हर एपिसोड का संभवतः 2 लाख से भी ज्यादा चार्ज करते हैं। इनके पास कई शानदार कारों का कलेक्शन है।

Credit: X

Bajaj CNG Bikes

ऑडी क्यू7 एसयूवी

दिलीप जोशी के कार कलेक्शन की सबसे महंगी गाड़ी ऑडी की क्यू7 लग्जरी एसयूवी है। ये इनका और गैराज दोनों का स्टेटस बढ़ाती है।

Credit: X

शानदार एसयूवी

ऑडी की ये एसयूवी बहुत जोरदार है जिसे फुर्तीला इंजन दिया गया है। ये बहुत कम समय में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: X

टोयोटा इनोवा

जेठालाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले इस एक्टर के पास टोयोटा इनोवा एमपीवी भी है। ये भारतीय ग्राहकों की चहेती कारों में शामिल है।

Credit: X

फुल पैसा वसूल

दिलीप जोशी अमूमन सेट और शूटिंग पर जाने के लिए इसी एमपीवी का इस्तेमाल करते हैं। इसके आरामदायक केबिन में काफी जगह है।

Credit: X

किआ सॉनेट

जेठालाल बड़े टीवी स्टार हैं, लेकिन जमीन से भी उतने ही जुड़े हुए हैं। इनके कार कलेक्शन में मिलिड क्लास वाली किआ सॉनेट भी शामिल है।

Credit: X

चलाते भी हैं

दिलीप जोशी इस कार का इस्तेमाल करते कई बार देखे जा चुके हैं। ये उनकी फैमिली कार है जिसका उपयोग कई मेंबर्स करते रहते हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: Zomato के फाउंडर ने खरीदी करीब 5 करोड़ की कार, कलेक्शन देखने लायक