Jul 14, 2024

​राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक, इन कारों में नजर आता है विपक्ष

Pawan Mishra

राहुल गांधी

राहुल गांधी के पास वैसे तो अपनी कोई कार नहीं है लेकिन उन्हें कई बार टोयोटा लैंड क्रूजर में देखा गया है।

Credit: Times-Now-Digital

हेमंत सोरेन​

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास BMW 520D कार है जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव के पास एक BMW कार है जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​अखिलेश यादव

अखिलेश यादव के गैराज में मर्सिडीज से लेकर टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​ममता बनर्जी

ममता बनर्जी को महिंद्रा स्कॉर्पियो से चलते देखा गया है और इस कार की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पिनरई विजयन​

पिनरई विजयन को टोयोटा इनोवा में सफर करते हुए देखा गया है और इस कार की कीमत 22 लाख रूपये है।

Credit: Times-Now-Digital

जगन मोहन रेड्डी​

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी किआ कार्निवल से चलते हैं जिसकी कीमत 45 लाख रूपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के पास MG हेक्टर समेत मारूति सुजुकी वैगन आर जैसी कारें हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये है मुकेश अंबानी की सबसे महंगी कार, सिर्फ पेंट पर खर्चे हैं करोड़ों रुपये