Jan 16, 2024

विजय वर्मा का कार कलेक्शन है लाजवाब, गैराज देख हो जाएगा भेजा फ्राई

Anshuman Sakalley

धांसू कार कलेक्शन

वॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा के कार कलेक्शन दो जोरदार कारें मौजूद हैं, इनमें से एक लग्जरी सेडान और एक दमदार एसयूवी है।

Credit: X

Punch EV Launch Date

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जामने वाले विजय वर्मा के पास बीएमडब्ल्यू की 3 सीरीज लग्जरी सेडान है।

Credit: X

New Maruti Suzuki Swift

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

भारतीय बाजार में इस सेडान की कीमत करीब 49.90 लाख रुपये है, विजय के कार कलेक्शन की ये सबसे महंगी कार है।

Credit: X

आलीशान केबिन

आकर्षक डिजाइन वाली इस लग्जरी सेडान का केबिन आलीशान और आरामदायक है, इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है।

Credit: X

जीप कंपास

थिएटर से करियर की शुरुआत करने वाले इस स्टार के पास जीप कंपास एसयूवी भी है। इसका लुक और स्टाइल जोरदार है।

Credit: X

ऑफ-रोडर

विजय वर्मा की जीप कंपास एसयूवी दमदार ऑफ-रोडर है, इसे किसी भी सड़क पर आसानी से चलाया जा सकता है।

Credit: X

इंजन और कीमत

दमदार 2.0 लीटर 4-सीलेंडर इंजन से लैस इस एसयूवी को विजय ने 22 लाख रुपये कीमत पर 2021 में खरीदा था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया की ऑनस्क्रीन वाइफ की नई मर्सिडीज, उनके जितनी हसीन