Jul 24, 2024
एनिमल में अपने जोरदार अभिनय से चर्चा में दोबारा आए बॉबी देओल ने हाल में नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी खरीदी है। इनका कार कलेक्शन जोरदार है।
Credit: Times-Now-Digital
बॉबी के आलीशान कलेक्शन में शामिल हुई नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। इसमें LWB का मतलब लॉन्ग व्हील बेस है।
Credit: Times-Now-Digital
बॉबी देओल के पास नई एसयूवी के अलावा कई शानदार कारें गैराज में हैं। इनमें इसी ब्रांड की कई दमदार एसयूवी और मर्सिडीज एस-क्लास शामिल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
एनिमल में बॉबी गूंगे बने हैं, लेकिन कार गैराज चीखकर उनकी अमीरी दिखाता है। इसमें रेंज रोवर स्पोर्ट शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
बॉबी देओल की रेंज रोवर स्पोर्ट काफी दमदार एसयूवी है जो बेहद आरामदायक केबिन के लिए फेमस है।
Credit: Times-Now-Digital
बॉबी के आलीशान कार कलेक्शन में लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 भी आती है जो इनकी पहली कारों में एक है।
Credit: Times-Now-Digital
एसयूवी ज्यादा पसंद करने वाले बॉबी देओल के पास रेंज रोवर वोग एसयूवी भी है जो दिखने में जोरदार है।
Credit: Times-Now-Digital
इनके लग्जरी कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज डब्ल्यू 211 एस-क्लास सेडान ने अपनी जगह सुरक्षित की है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श की ये धाकड़ एसयूवी भी बॉबी के गैराज का हिस्सा है। इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ये हॉट है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More