Jul 24, 2024
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन फिलहाल ग्रे-तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में अभिषेक बच्चन को 5050 नंबर वाली एक कार चलाते हुए देखा गया है और यह ऐश्वर्या का फेवरेट नंबर है।
Credit: Times-Now-Digital
अभिषेक बच्चन ने नई टोयोटा वेलफायर कार खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 1.12 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
वेलफायर एक लग्जरी MPV है और इसमें 2.5 लीटर का इंजन है जो 190 हॉर्सपावर जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
कार का नंबर MH 02 GG 5050 है और 5050 नंबर की कारें बच्चन परिवार द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इस नंबर का मतलब संतुलन और शांति है और यह जीवन के सभी पक्षों में संतुलन को दर्शाता है।
Credit: Times-Now-Digital
आराध्या बच्चन की डिलीवरी के वक्त ऐश्वर्या को जिस कार में लेकर अस्पताल गए थे उसका नंबर भी 5050 था।
Credit: Times-Now-Digital
शाहरुख खान भी अपनी कारों के लिए 555 नंबर इस्तेमाल करते हैं और उनके गैराज में इस नंबर की बहुत सी कारें हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More