Sep 23, 2023
मर्सिडीज की नई शानदार ई53 एएमजी बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव ने हाल में खरीदी है।
Credit: Twitter
एल्विश द्वारा खरीदी गई इस खूबसूरत लग्जरी कार की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
एल्विश ने कुछ समय पहले ही अपने लिए पॉर्श की नई 718 बॉक्सटर स्पोर्ट्स कार खरीद है जो लुक में शानदार है।
Credit: Twitter
इस स्पोर्ट्स कार की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.30 करोड रुपये है और इसमें खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।
Credit: Twitter
एल्विश यादव के शानदार कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर का लेजेंडर वेरिएंट मौजूद है जो टॉप मॉडल है।
Credit: Twitter
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर लेजेंडर की एक्सशोरूम कीमत करीब 53 लाख रुपये रखी है जो प्रीमियम एसयूवी के लिए है।
Credit: Twitter
शुरुआती दिनों में एल्विश यादव ने ह्यून्दे वर्ना सेडान से कारों की शुरुआत की थी जो कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: Twitter
ह्यून्दे वर्ना किसी भी एंगल से देखने पर काफी खूबसूरत नजर आती है और इसकी कीमत करीब 15.36 लाख रुपये है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More