Sep 23, 2023

एल्विश यादव ने इस शानदार कार पर फूंके 1.30 करोड़, देखें लग्जरी गैराज

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज ई53 एएमजी

मर्सिडीज की नई शानदार ई53 एएमजी बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव ने हाल में खरीदी है।

Credit: Twitter

New RE Shotgun 650

1.30 करोड़ की कार

एल्विश द्वारा खरीदी गई इस खूबसूरत लग्जरी कार की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

Tata Car Discounts

पॉर्श 718 बॉक्सटर

एल्विश ने कुछ समय पहले ही अपने लिए पॉर्श की नई 718 बॉक्सटर स्पोर्ट्स कार खरीद है जो लुक में शानदार है।

Credit: Twitter

1.3 करोड़ से ज्यादा कीमत

इस स्पोर्ट्स कार की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.30 करोड रुपये है और इसमें खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।

Credit: Twitter

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर

एल्विश यादव के शानदार कार कलेक्शन में टोयोटा फॉर्च्यूनर का लेजेंडर वेरिएंट मौजूद है जो टॉप मॉडल है।

Credit: Twitter

करीब 53 लाख की कार

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर लेजेंडर की एक्सशोरूम कीमत करीब 53 लाख रुपये रखी है जो प्रीमियम एसयूवी के लिए है।

Credit: Twitter

ह्यून्दे वर्ना सेडान

शुरुआती दिनों में एल्विश यादव ने ह्यून्दे वर्ना सेडान से कारों की शुरुआत की थी जो कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

शानदार लुक वाली सेडान

ह्यून्दे वर्ना किसी भी एंगल से देखने पर काफी खूबसूरत नजर आती है और इसकी कीमत करीब 15.36 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: मलाइका से भी हॉट है उनका शानदार कार कलेक्शन, देखकर छूटेगा पसीना