Nov 14, 2023

गौतम सिंघानिया की कारों को जरूर मिस करेंगी वाइफ नवाज मोदी, टूटेगा रिश्ता

Anshuman Sakalley

ले रहे हैं तलाक

कारों का बड़ा शौक रखने वाले गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी नवाज मोदी से तलाक ले रहे हैं।

Credit: Twitter

New Royal Enfield Him-E

4 करोड़ की कार को बताया कचरा

गौतम सिंघानिया ने 4 करोड़ रुपये कीमत वाली मसेराती एमसी20 खरीदी है जिसे उन्होंने सबसे घटिया कार बताया है।

Credit: Twitter

Hyundai i20 Festive Offers

सुपरकार का गजब कलेक्शन

गौतम के कार कलेक्शन में एक से एक स्पोर्ट्स कारें हैं जो तेज रफ्तार है और इनकी पसंदीदा में से एक हैं।

Credit: Twitter

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एसवी

गौतम सिंघानिया के शानदार कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एसवी आती है जो दिखने में गजब की कार है।

Credit: Twitter

पॉर्श 911 जीटी3

पॉर्श तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर ब्रांड है जिसकी 911 जीटी3 गौतम सिंघानिया के कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Twitter

एस्टन मार्टिन डीबी11

एस्टन मार्टिन की खूबसूरत कारों में एक डीबी11 है जो रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया के कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

रोल्स रॉयस फैंटम

रोल्स रॉयस के बिना लग्जरी कार कलेक्शन अधूरा सा लगता है और गौतम के पास इसका फैंटम मॉडल है।

Credit: Twitter

फरारी 296 जीटीबी

गौतम सिंघानिया के कार कलेक्शन में फरारी की 296 जीटीबी सुपरकार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है।

Credit: Twitter

फरारी 488 पिस्ता

गौतम के पास फरारी 488 पिस्ता भी है जो सुपर फास्ट कार है, इसे खूबसूरत एक्सटीरियर और केबिन मिला है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: सबसे हेवी ड्राइवर, ऑल्टो में डाला रिवर्स और SUV जैसे चढ़ा डाला पहाड़