Oct 2, 2023
पेशे से सुजीत एक किसान हैं, Social Media पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑडी A4 से सब्जी बेचने जाते हैं।
Credit: Twitter
सुजीत ऑडी A4 से बाजार जाते हैं, वहां पहुंचकर ऑडी को पार्क कर सड़क किनारे चटाई बिछाकर सब्जी बेचते हैं।
Credit: Twitter
वायरल वीडियो में सुजीत अपनी ऑडी से सड़क किनारे लाल पालक बेचते हुए नजर आते हैं।
Credit: Twitter
सुजीत के इंस्टाग्राम पर दो लाख और यूट्यूब पर 5 लाख से भी ज्यादा फालोअर्स हैं।
Credit: Twitter
ऑडी की इस शानदार गाड़ी की कीमत 43 लाख से 52.85 लाख रुपये तक है।
Credit: Twitter
ऑडी A4 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनके केबिन काफी आलीशान और बड़े हैं।
Credit: Twitter
ऑडी A4 0-100 kmph की रफ्तार 7.3 सेकंड में पकड़ती है, यह 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More