Oct 2, 2023

टशन मारने के लिए नहीं, सब्जी बेचने के लिए ऑडी यूज करता है ये शख्स

Anshuman Sakalley

सुजीत

पेशे से सुजीत एक किसान हैं, Social Media पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑडी A4 से सब्जी बेचने जाते हैं।

Credit: Twitter

New Bajaj Pulsar

ऑडी में सब्जी वाला

सुजीत ऑडी A4 से बाजार जाते हैं, वहां पहुंचकर ऑडी को पार्क कर सड़क किनारे चटाई बिछाकर सब्जी बेचते हैं।

Credit: Twitter

New Honda Activa

यह सब्जी बेचते हैं

वायरल वीडियो में सुजीत अपनी ऑडी से सड़क किनारे लाल पालक बेचते हुए नजर आते हैं।

Credit: Twitter

लाखों फालोअर्स

सुजीत के इंस्टाग्राम पर दो लाख और यूट्यूब पर 5 लाख से भी ज्यादा फालोअर्स हैं।

Credit: Twitter

ऑडी A4

ऑडी की इस शानदार गाड़ी की कीमत 43 लाख से 52.85 लाख रुपये तक है।

Credit: Twitter

आलीशान केबिन

ऑडी A4 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनके केबिन काफी आलीशान और बड़े हैं।

Credit: Twitter

शानदार स्पीड

ऑडी A4 0-100 kmph की रफ्तार 7.3 सेकंड में पकड़ती है, यह 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: मारुति 800 को बना डाला करोड़ों की रोल्स रॉयस, लगे सिर्फ 45,000 रुपये