Jul 24, 2024
अनंत अंबानी को शादी के तो हफे में 13 करोड़ की डार्ट्ज एसयूवी मिली है जो दिखने में बेहद खूबसूरत और मजबूत है। ये मॉन्स्टर एसयूवी जैसी है।
Credit: Times-Now-Hindi
अनंत को तोहफे में मिली ये एसयूवी बहुत दमदार है और कंपनी ने इसे बुलेटप्रूफ बनाया है। इसे देखकर ही गाड़ी की मजबूती का अंदाजा लग जाता है।
Credit: Times-Now-Hindi
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी शादी की शॉपिंग के लिए 20 कारों का काफिला लेकर मॉल पहुंचे। इस कॉन्वॉय में सभी लग्जरी कारें शामिल थीं।
Credit: Times-Now-Hindi
रोल्स रॉयस की शानदार और बहुत महंगी कारों से इस परिवार का खास लगाव है। इनके आलीशान कार कलेक्शन में इस ब्रांड की भरमार है।
Credit: Times-Now-Hindi
अनंत अंबानी के शानदार कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल मौजूद है। ये आलीशान सवारी है जो भारत में कुछ ही लोगों के पास है।
Credit: Times-Now-Hindi
भारतीय मार्केट में रोल्स रॉयस ने सिर्फ 6 लोगों को ही फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल बेची है। इससे ये कार लग्जरी के साथ नायाब भी बनती है।
Credit: Times-Now-Hindi
अनंत अंबानी कुछ समय पहले ही भारत में अपनी नई रोल्स रॉयस कलिनन से घूमते नजर आए थे। इन्होंने इस नई कार को मुंबई में जुहू के नजदीक चलाया था।
Credit: Times-Now-Hindi
13 करोड़ रुपये की इस कार पर अंबानी परिवार ने खास पेंट कराया है। इस पेंट की कीमत ही 1 करोड़ रुपये है जो बड़ी रकम होती है।
Credit: Times-Now-Hindi
Thanks For Reading!
Find out More