Jul 23, 2024
लैंड रोवर डिस्कवरी दुनिया भर में फेमस एसयूवी है जो लग्जरी है और बेहद आरामदायक भी है। इसके साथ 2997 सीसी का दमदार इंजन मिलता है और इसका केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 97 लाख रुपये है जो 1.26 करोड़ तक जाती है।
Credit: Times-Now
मर्सिडीज की भी एक प्रीमियम क्लास है जिसमें एस-क्लास और मायबाक रेंज आती है। इस लग्जरी सेडान का केबिन हाइटेक फीचर्स से लोडेड है और बेहद आरामदायक भी है। इसे 3000 सीसी तक दमदार इंजन मिलता है और एस-क्लास की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.76 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now
रोल्स रॉयस का नाम आते ही अमीरों के चेहरे दिखने लगते हैं। फैंटम दुनिया भर में बेहद पॉपुलर लग्जरी कार है जिसके साथ 6700 सीसी का इंजन मिलता है। बेहद आरामदायक इस कार के साथ फीचर्स की भरमार मिलती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.99 करोड़ रुपये है जो 10.48 करोड़ तक जाती है।
Credit: Times-Now
डिब्बे जैसी दिखने वाली टोयोटा की वेलफायर 2500 सीसी इंजन से लोडेड है। हालांकि इसके अंदर घुसते ही आपको पता लग जाता है कि कीमत इतनी ज्यादा क्यों है। लंबी दूरी का इस एमपीवी में पता ही नहीं लगता। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 97 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now
बीएमडब्ल्यू की एक्स7 बहुत खूबसूरत और दमदार लग्जरी एसयूवी है। इसके साथ 3-लीटर का इंजन मिलता है जो 394 बीएचपी ताकत जनरेट करता है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है और फीचर्स भी हाइटेक दिए गए हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now
लग्जरी कारों के लिए फेमस ब्रांड ऑडी की क्यू8 भी शानदार कारों की लिस्ट में आती है। इसके साथ 3.0-लीटर का इंजन मिलता है और हाइटेक फीचर्स से ये एसयूवी लोडेड है। केबिन की बात करें तो ये बहुत आरामदायक कार है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now
शानदार स्टाइल और डिजाइन वाली लैंबॉर्गिनी की ये पहली और अब तक की इकलौती एसयूवी है। इसके साथ 4-लीटर का दमदार इंजन मिलता है और इसकी तूफानी रफ्तार रोमांचित कर देती है। भारत में बहुत पसंद की जाने वाली उरुस की एक्सशोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More