Dec 17, 2023

विराट जैसे अमिताभ बच्चन की स्पोर्ट्स कार भी लावारिस, बन चुकी कबाड़

Anshuman Sakalley

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को कारों का बहुत शौक है और उनकी एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार अब लावारिस और कबाड़ हालत में पड़ी है।

Credit: Twitter

Bharat NCAP Crash Test

लैंबॉर्गिनी मुर्सिएलगो

लैंबॉर्गिनी मुर्सिएलगो जैसी सुपर कार के फैन बॉलीवुड के शहंशाह भी हैं। फिलहाल इनकी यह कार लावारिस हालत में पड़ी हुई है।

Credit: Twitter

Simple Dot One Launched

दुर्घटनाग्रस्त हुई थी

अमिताभ बच्चन की लैंबॉर्गिनी मुर्सिएलगो एक हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कबाड़ बन गई।

Credit: Twitter

बेच दी थी ये कार

कारों शौकीन बिग बी ने कुछ साल पहले ये कार बेच दी थी, इसके नए मालिक के हाथ रहते ये दुर्घटना का शिकार हुई थी।

Credit: Twitter

पार्ट्स मिलना मुश्किल

इसे रिपेयर कराना मुश्किल है, क्योंकि इस मॉडल के पार्ट्स अब मिलना मुश्किल है। भारत में मुर्सिएलगो की कीमत करीब 2.60 करोड़ है।

Credit: Twitter

तगड़ा है कलेक्शन

फिलहाल अमिताभ बच्चन के गैराज में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी और और मर्सिडीज बेंज एस क्लास जैसी शानदार कारें मौजूद हैं।

Credit: Twitter

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

बिग बी को बेंटले कॉन्टिनेंट जीटी की सवारी बहुत पसंद है, ये अमिताभ बच्चन की पसंदीदा कारों में शामिल है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत में बंद हो चुकीं वो धांसू कारें जिनका कमबैक बनता है, कुछ तो आ रहीं