Sep 18, 2023

विशाल ददलानी की कारें देख दिमाग घूम जाएगा, नहीं होगी ऐसी उम्मीद

Anshuman Sakalley

ऑडी ए8 एल

विशाल ददलानी के लग्जरी कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद हैं जिनमें से एक ऑडी की ए8 एल है।

Credit: Twitter

2024 RE Himalayan 450

बीएमडब्ल्यू एक्स6

बीएमडब्ल्यू की दमदार एक्स6 एसयूवी भी इनके लग्जरी कार गैराज का हिस्सा है जो खूबसूरत दिखती है।

Credit: Twitter

First Ever MotoGP India

पॉर्श 911 टर्बो

विशाल ददलानी के पास पॉर्श 911 टर्बो स्पोर्ट्स कार भी है जो पलक झपकते ही तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Twitter

दिखने में खूबसूरत

ये लग्जरी स्पोर्ट्स कार दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसकी आवाज भी लोगों को बहुत पसंद आती है।

Credit: Twitter

टोयोटा लैंड क्रूजर

टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी ने भी विशाल ददलानी के कलेक्शन में शामिल है और ये एक शान की सवारी है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज एसएल500

लग्जरी सेडान में ऑडी के बाद मर्सिडीज-बेंज एसएल500 इनके गैराज की शान है। ये बेहद आरामदायक कार है।

Credit: Twitter

दिखने में कातिल

विशाल ददलानी के धाकड़ कलेक्शन की ये बार दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसका केबिन लाजवाब है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: धोनी ने दी जूनियर को लिफ्ट तो खुल गई पोल, लोग बोले चालान काटो