Jan 29, 2024

भारत की 5 सबसे महंगी कारें और इनके धन्नासेठ मालिक, चौंकाने वाली कीमत

Anshuman Sakalley

वीएस रेड्डी

फिलहाल देश की सबसे महंगी कार बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी और इसके मालिक ब्रिटिश बायोलॉजिकल के चेयरमैन वीएस रेड्डी हैं।

Credit: X

New Tata Curvv SUV

बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी

वीएस रेड्डी के पास बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंचुरी एडीशन है जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है, ये लग्जरी सेडान आलीशान है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

मुकेश अंबानी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास ‘रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB‘ है, इसकी कीमत 13.5 करोड़ रुपये है।

Credit: X

दमदार इंजन

इस कार में 6.75 लीटर वी12 इंजन दिया गया है, ये 563 बीएचपी पावर और 900 एनएम पीक टॉक जनरेट करता है।

Credit: X

इमरान हाशमी

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने हाल में रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज खरीदी है, इसकी कीमत 12.5 करोड़ रुपये है।

Credit: X

नसीर खान

हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान के गैराज में मैक्लेरेन 765 एलटी स्पाइडर है, इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है।

Credit: X

मर्सिडीज गार्ड एस600

मुकेश अंबानी के पास कीमती कारों का जखीरा है जिसमें मर्सिडीज गार्ड एस600 भी शामिल है, इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तानी लड़कियां इन कारों की दीवानी, जानें ऐसा क्या है खास