Jan 29, 2024
फिलहाल देश की सबसे महंगी कार बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी और इसके मालिक ब्रिटिश बायोलॉजिकल के चेयरमैन वीएस रेड्डी हैं।
Credit: X
वीएस रेड्डी के पास बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंचुरी एडीशन है जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है, ये लग्जरी सेडान आलीशान है।
Credit: X
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास ‘रोल्स रॉयस फैंटम VIII EWB‘ है, इसकी कीमत 13.5 करोड़ रुपये है।
Credit: X
इस कार में 6.75 लीटर वी12 इंजन दिया गया है, ये 563 बीएचपी पावर और 900 एनएम पीक टॉक जनरेट करता है।
Credit: X
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने हाल में रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज खरीदी है, इसकी कीमत 12.5 करोड़ रुपये है।
Credit: X
हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान के गैराज में मैक्लेरेन 765 एलटी स्पाइडर है, इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपये है।
Credit: X
मुकेश अंबानी के पास कीमती कारों का जखीरा है जिसमें मर्सिडीज गार्ड एस600 भी शामिल है, इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More