Feb 7, 2024
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में शामिल बुगाटी की शिरोन 81 करोड़ रुपये की आती है। ये खूबसूरत कार है।
Credit: X
कई भारतीय बुगाटी शिरोन के मालिक हैं, इनमें से कई भारतीय मूल के हैं और विदेश में इस कार का मजा लेते हैं।
Credit: X
ये पहला भारतीय है जिसने बुगाटी शिरोन खरीदी थी, मयूर श्री यूएस के टैक्सस में इस कार का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: X
एचजीसी यानी हारमन ग्रुप के फाउंडर कभी ट्रक चलाते थे, अब उनके कार कलेक्शन में बुगाटी शिरोन भी शामिल है।
Credit: X
ये इस लिस्ट के इकलौते भारतीय हैं जो बुगाटी शिरोन के मालिक हैं और भारत में रहते हैं। इनके पास एक नहीं 3 शिरोन हैं।
Credit: X
हॉलटेक इंटरनेशनल के फाउंडर क्रिस सिंह का बिजनेस दुनिया भर में फैला है। इनके पास भी बुगाटी शिरोन सुपरकार है।
Credit: X
महंगे VIP नंबर्स खरीदने के लिए मशहूर इस शख्स ने शेखों के बीच अपनी जगह बनाई है। ये भी बुगाची शिरोन के मालिक हैं।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More