विराट-अनुष्‍का के पैरेंट्स बनते ही आई बेटे के फेक अकाउंट्स की बाढ़, यूजर्स बोले- 'हां ये कर लो पहले'

Anushka Sharma and Virat Kohli welcome baby boy: विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा एक बार फिर पैरेंट्स बने हैं। ये खबर आते ही इंस्‍टाग्राम पर उनके बेटे के नाम पर कई फेक अकाउंट्स बन गए हैं।

​virat kohli anushka sharma blessed with baby boy, virat kohli anushka sharma reveal sons name, virat kohli, anushka sharma, virat kohli and anushka sharma, anushka sharma kids, virat kohli wife, virat kohli son

विराट कोहली के बेटे के नाम पर बने फेक अकाउंट्स।

Anushka Sharma and Virat Kohli welcome baby boy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा एक बार फिर से पैरेंट्स बने हैं। विराट ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर कर ये खुशखबरी दी। कपल ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है, लेकिन ये पोस्‍ट वायरल होते ही इंस्‍टाग्राम का सिस्‍टम akaay.kohli के फेक अकाउंट्स से हैंग हो गया। इंस्‍टाग्राम के धुरंधरों ने इतने सारे फेक अकाउंट बनाकर एक्टिव कर दिए कि, सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में #akaaykohli ट्रेंड करने लगा। इस पर यूजर्स ने तरह तरह से रिएक्‍ट किया और क्रिएटर्स की मौज ली।

'अकाय' का मतलब

कोहली और अनुष्‍का ने बेटे का नाम अकाय रखा है, ये पढ़ने के बाद यूजर्स इस नाम का मतलब जानने में जुट गए। दरअसल, अकाय नाम का अलग-अलग भाषाओं में अलग मतलब है। अकाय नाम भारत की प्राचीन भाषा संस्‍कृत से लिया गया है। संस्‍कृत में इस शब्‍द का मतलब होता है- 'कभी न नष्‍ट होने वाला।' वहीं, तुर्की भाषा में अकाय का मतलब होता है- 'चांद की चांदनी।'

ये फोटो वायरल

विराट कोहली और अनुष्‍का के बेटे अकाय के नाम से कई अकाउंट बने हैं जिनकी एक लिस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में विरुष्‍का के बेटे का नाम लिखा है और DP में कपल की फोटो लगी है। बता दें कि, विराट-अनुष्‍का ने अब तक ऐसे किसी ऑफिशियल अकाउंट की अनाउंसमेंट नहीं की है, इसलिए टाइम्‍स नाउ नवभारत भी ऐसे किसी अकाउंट के होने की पुष्टि नहीं करता है।

यूजर्स ने कमेंट कर दी प्रतिक्रिया

इंस्‍टाग्राम यूजर्स ने वायरल फोटो को देखकर कहा कि, 'हां ये कर लो पहले।' इनके अलावा इस वायरल फोटो को लेकर एक्‍स पर भी कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा कि, 'विराट पाजी ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'यार ! बड़े खाली लोग बैठे हैं।' वहीं, तीसरे यूजर ने मीम्‍स के जरिए कहा कि, 'गजब टोपीबाज आदमी हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited