ये तो बड़ा धार्मिक निकला ! दुकान में घुसते ही चोर ने भगवान के छुए पैर, वायरल Video पर आए ढेरों कमेंट्स
Viral Video: वीडियो को इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है और फिर इसे देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह से इस पर प्रतिक्रिया दी है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फुटेज में आदमी को दुकान में प्रवेश करते और देवता की छवि के सामने रुकते हुए दिखाया गया है।

भगवान की फोटो उठाता शख्स।
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हो गए हैं। दरअसल, वीडियो में एक चोर को दुकान के अंदर भगवान की तस्वीर देखकर अचानक अपना मन बदल लेते हुए दिखाया गया है। वहीं, इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि, एक आदमी जो शायद एक दुकान को लूटने की कोशिश कर रहा था एक देवता की फ्रेम की हुई तस्वीर को गिरते हुए देखता है। अंदर दाखिल होते ही वो सबसे पहले तस्वीर उठाता है, उसे माथे से लगाकर पैर छूता है और फिर कथित तौर पर दुकान से चला जाता है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है और फिर इसे देखने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह से इस पर प्रतिक्रिया दी है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फुटेज में आदमी को दुकान में प्रवेश करते और देवता की छवि के सामने रुकते हुए दिखाया गया है। हालांकि, वीडियो पर लिखे टेक्स्ट से पता चलता है कि वह दुकान से बाहर निकल गया, लेकिन यह हिस्सा फुटेज में दिखाई नहीं देता है।
गौरतलब है कि, टाइम्स नाउ नवभारत ऐसे किसी वायरल वीडियो या इससे जुड़े किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो पर लिखा है- 'एक चोर दुकान में घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी उसने भगवान की एक तस्वीर देखी जो नीचे गिरी हुई थी, उसने शांति से उसे उठाया, उसकी पूजा की और दुकान से बाहर निकल गया।' पोस्ट पर लिखा कैप्शन पढ़ने के बाद लिखा गया है, 'यह एक संकेत है।' इस क्लिप को तब से बहुत ज़्यादा लोकप्रियता मिली है, इसे हज़ारों लाइक, कमेंट और शेयर मिले हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद मिल-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि, 'यह अविश्वसनीय है। आस्था वाकई लोगों को अप्रत्याशित तरीके से बदल देती है!' दूसरे यूजर ने कहा है कि, 'ठीक है, कम से कम उसमें कुछ नैतिकता तो है। लेकिन दुकानदार की सुरक्षा का क्या?' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'हमें कैसे पता कि वह सचमुच चला गया? वीडियो में यह हिस्सा नहीं दिखाया गया है।' वहीं, एक अन्य ने कहा कि, 'भगवान ने दुकान तो बचा ली, लेकिन अगर वह कहीं और लूटने चला गया तो क्या होगा?' एक और यूजर ने कहा कि, 'शायद उसने सोचा कि यह एक चेतावनी थी और वह जोखिम नहीं लेना चाहता था!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Desi Jugaad: पानी में न भीगने के लिए लंगूर ने लगाया ऐसा दिमाग, देखकर दिमाग के धागे खुल जाएंगे

Dance Video: फ्लोर पर सांस-बहू ने मचाया ऐसा धमाल, डांस की जुगलबंदी देख हर किसी ने की तारीफ

होली पर शख्स ने किया इतना जबरदस्त डांस, देखकर फैन बन गया इंटरनेट, देखिए VIDEO

Brain Test Puzzle: तेज दिमाग है तभी S में छिपे 5 को ढूंढ पाएंगे, वरना 24 घंटे भी कम पड़ेंगे

Ajab Gajab: मां ने आइस्क्रीम खा ली तो 4 साल के बेटे ने बुलाई पुलिस, कहा- 'इनको जेल में डालो'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited