Video: बेटे के साथ सेल्फी ले रहे शख्स पर हाथी ने किया हमला, भागते समय हाथ से गिर गया जिगर का टुकड़ा और फिर..
Elephant Attack Video: एक हाथी एक ऐसे शख्स पर हमला करता है, जो अपने हाथ में अपने जिगर के टुकड़े यानि अपने बच्चे को पकड़ा होता है। जब शख्स हाथी से बचने के लिए भागने लगता है तो उसके जिगर का टुकड़ा जमीन पर गिर जाता है।
हाथी का हमला (ट्विटर)
Elephant Attack Video: हाथी जंगल का सबसे विकराल और ताकतवर जानवर होता है। इसके अलावा हाथी को सबसे समझदार जानवर भी माना जाता है। हालांकि, हाथी जब गुस्से में आता है तो वह सब तहस-नहस कर देता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। वीडियो में एक हाथी एक ऐसे शख्स पर हमला करता नजर आता है, जो अपने हाथ में अपने जिगर के टुकड़े यानि अपने बच्चे को पकड़ा होता है।
वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप
आप सोच रहे होंगे कि यहां सारी गलती हाथी की है। दरअसल, वह शख्स अपने बेटे को अपने हाथ में लेकर एक जू में जानवरों के बाड़े में घुस जाता है। वह अपने बेटे के साथ सेल्फी ले रहा होता है। तभी पीछे से एक हाथी भागते हुए आता है। यह हाथी उस पर हमला करने वाला होता है, तभी शख्स वहां से भागने लगता है। शख्स को लगता है कि वह दौड़कर बाड़ा पार कर लेगा। हालांकि, ऐसा होने से पहले ही उसका बच्चा हड़बड़ाहट में उसके हाथ से जमीन पर गिर जाता है। देखें वीडियो-
इसके बाद वीडियो में बहुत ही खतरनाक नजारा देखने को मिलता है। आप देख सकते हैं कि शख्स झुककर अपने बच्चे को उठाने की कोशिश करता है। इसी दौरान हाथी उसे जोर का धक्का देता है। एक तरह से हाथी उस शख्स को यह बताता है कि बाड़े के अंदर का इलाका उसका है। गनीमत यह रही कि हाथी इसके आगे नहीं बढ़ता। वरना शख्स और उसके बच्चे की जान मुसीबत में पड़ सकती थी। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की रूह कांप गई है। वीडियो को @crazyclipsonly नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
Dulha Dulhan Video: शादी में कपल की Animal स्टाइल एंट्री ने मचाया तहलका, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited