Kulhad Pizza Couple MMS Leak: कुल्हड़-पिज्जा कपल के रूप में मशहूर होने से लेकर MMS लीक होने तक, जानिए कौन हैं सहज और गुरप्रीत
Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video: यह कपल कुल्हड़ में पिज्जा बनाकर अपने ग्राहक को परोसता था। इस कपल का वीडियो वायरल होने के बाद फेमस लोग उनके पास पहुंचते हैं और उनके अनोखे फूड का स्वाद लेते हैं। इससे उनका बिजनेस तेजी से बढ़ता है।
कुल्हड़-पिज्जा कपल (इंस्टाग्राम)
Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video: साल 2022 में जालंधर की सड़कों पर एक कपल किसी ठेले पर बहुत ही यूनिक फूड बेचते देखा जाता था। यह यूनिक फूड कुछ और नहीं बल्कि कुल्हड़-पिज्जा था। दरअसल, यह कपल कुल्हड़ में पिज्जा बनाकर अपने ग्राहक को परोसते थे। इसके साथ ही कुल्हड़-पिज्जा का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करते थे। जालंंधर में ठेले पर अनोखा कुल्हड़-पिज्जा बेचने वाले इस कपल का नाम सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर था।
ठेले से शुरू हुई कहानी
संबंधित खबरें
अचानक एक दिन इनका वीडियो देखकर एक फूड ब्लॉगर भी कुल्हड़-पिज्जा का स्वाद लेने जालंधर पहुंचता है। इसके बाद वह कुल्हड़-पिज्जा बनाने का वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर करता है। जहां से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है और ठेला लगाकर कुल्हड़-पिज्जा बेचने वाला कपल दुनिया की नजरों में आ जाता है। इसके बाद सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर 'कुल्हड़-पिज्जा कपल' के नाम से पूरे देश में फेमस हो जाते हैं।
कहानी यहीं नहीं रुकती है, इस कपल का वीडियो देखकर फेमस लोग भी उनके पास पहुंचते हैं और उनके अनोखे फूड का स्वाद लेते हैं। मशहूर लोगों के उनके पास पहुंचने का वीडियो देखकर कुल्हड़-पिज्जा कपल की प्रसिद्धी जालंधर से आस-पास के शहरों में बढ़ जाती है। इसके बाद काफी सारे यूट्यूबर्स और फूड ब्लॉगर उनके स्टॉल पर पहुंचते हैं, उनका वीडियो बनाते हैं और उन्हें रातोंरात पॉपुलर कर देते हैं। इस पॉपुलैरिटी का फायद कुल्हड़-पिज्जा कपल को भी मिलता है।
जहां कुल्हड़-पिज्जा कपल का बिजनेस तो बढ़ता ही है, वहीं उनके यूट्यूब पर भी तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके आठ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो जाते हैं। सिर्फ यही नहीं कुल्हड़-पिज्जा कपल अब ठेले से निकलकर एक शानदार रेस्टोरेंट तक पहुंच जाता है। कुछ दिनों तक सब सही चल रहा होता है, इसके बाद अचानक यह कपल हथियार रखने के विवाद में फंसता है। किसी तरह यह विवाद कम होता है। इसके बाद कुल्हड़-पिज्जा कपल एक और विवाद में फंस जाता है।
कुल्हड़-पिज्जा कपल का कथित प्राइवेट वीडियो
यह विवाद है कुल्हड़-पिज्जा कपल का कथित प्राइवेट वीडियो। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस कपल का एक कथित वीडियो सामने आया। इसके बाद बवाल मच गया। वीडियो को लेकर कुल्हड़-पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा ने एक लड़की पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। सहज अरोड़ा का कहना है कि AI की मदद से उनका फर्जी वीडियो बनाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सहज अरोड़ा ने जिस लड़की पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया, 23 साल की वह लड़की उनके ही यहां काम करती थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में महिला को गिरफ्तार भी किया गया है।
बता दें कि सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर इन दिनों एक बच्चे के पैरेंट बने हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सहज अरोड़ा रोते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि जिस घर में खुशी का माहौल होना चाहिए, वहां मातम छाया हुआ है। वहीं, जिस लड़की को गिरफ्तार किया गया है उसकी मौसी का कहना है कि उनकी बेटी को फंसाया गया है। मौसी का कहना है कि सहज ने उनकी बेटी के फोन का इस्तेमाल किया था। जब उनकी बेटी वहां काम करती थी तो एक पूरा दिन फोन सहज अरोड़ा के पास ही था। सहज अरोड़ा ने मना करने के बाद भी फोन सारा दिन अपने पास रखा था। फिलहाल, सहज अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
D Gukesh की मां ने फोटो सेशन के दौरान चैंपियन बेटे को यूं गले लगाया, Viral Video देख हो जाएंगे इमोशनल
लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन, नजारा देख हलक में अटक जाएगी सांस, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं असली हैवी ड्राइवर
सड़कों पर टहलती नजर आई भूतनी, पार्क में पहुंचते ही डरकर भागने लगे बच्चे, नजारा देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल
Shocking Video: वायरल होने के लिए अजब पागलपन! ट्रेन की पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से सरसराते हुए गुजर गई ट्रेन
Raj Kapoor Centenary: सचिन तेंदुलकर ने राज कपूर की यादगार फिल्मों की पेंटिंग शेयर की, वायरल हो रही फोटो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited