India Gate पर तौलिया पहनकर डांस करती मॉडल का वीडियो वायरल, अजीब हरकतें देख भड़के यूजर्स, VIDEO
Kolkata Model Ka Video Viral: गौरतलब है कि, कोलकाता की इस मॉडल का वीडियो फिल्म में काजोल के डांस सीक्वेंस का एक नया रूप लगता है, जिसमें उनका किरदार अपने कमरे में तौलिया पहनकर नाचता है। इस वीडयो को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाओं के साथ शेयर किया गया।
इंडिया गेट पर डांस करती लड़की।
Kolkata Model Ka Video Viral: कोलकाता की एक मॉडल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, उसने दिल्ली के इंडिया गेट के सामने एक सफेद तौलिया में डांस किया। दावा है कि, ये मॉडल मिस कोलकाता प्रतियोगिता की 2017 की विजेता रह चुकी हैं। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस वीडियो या उससे जुड़े किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले इस मॉडल को क्लीवेज-बारिंग टॉप पहने एक पूजा पंडाल में देखा गया था। उसके ठीक बाद अपने बचाव में मॉडल और उसकी दोस्त ने कहा था कि- मिस कोलकाता 2016 का खिताब जीतने के बाद अपने पहनावे के कारण दोनों सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं।
इस मॉडल का नया वीडियो बेहद चौंकाने वाला है। इसमें उसे फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के एक गाने पर लिप-सिंक करते हुए एक सफेद तौलिया और चप्पल में डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस बीच टूरिस्ट्स की एक बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं और वे हैरान होकर उस मॉडल को देख रहे हैं क्योंकि वह अपने शरीर को घुमाती है और यहां तक कि तौलिया खोलने का एक्शन भी करती है।
गौरतलब है कि, कोलकाता की इस मॉडल का वीडियो फिल्म में काजोल के डांस सीक्वेंस का एक नया रूप लगता है, जिसमें उनका किरदार अपने कमरे में तौलिया पहनकर नाचता है। इस वीडयो को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाओं के साथ शेयर किया गया। उन्होंने लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं। आप सभी अपने साहस, दयालुता और सहानुभूति से दूसरों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहें।' खास बात ये भी है कि, इस वीडियो को सिर्फ़ दो घंटों में 200,000 से ज़्यादा बार देखा गया और ज़्यादातर यूज़र्स ने उनकी आलोचना की। उनमें से कई लोगों ने उन्हें ज़्यादा व्यू पाने के लिए सस्ती तरकीबें न अपनाने की नसीहत दी। जबकि अन्य लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील डांस करने के लिए उनके खिलाफ करानूनी कार्रवाई की मांग की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Shocking Video: खेत में दिखा तेंदुआ तो भागने की बजाय फोन निकालकर सेल्फी लेने लगा शख्स, फिर जो हुआ..
Video: इस महिला ने बिरयानी की कर डाली ऐसी-तैसी, बना डाली 'पारले जी' बिरयानी, देखकर लोगों ने बिचकाया मुंह
Optical Illusion: अर्धकुंभ के बीच ढूंढना है महाकुंभ, क्या आपकी आंखें हैं बाज जैसी तेज, 99 परसेंट लोग फेल
Chill Guy Meme: सोशल मीडिया पर वायरल 'Chill Guy' कौन है, आखिर कैसे हो गया इतना वायरल ? जानें सब कुछ
हवालात में बंद कर दिया तो डांस करने लगा लड़का, नजारा देख पुलिस भी कंफ्यूज हो गई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited