बाप रे ! तीन पूड़ियां एक साथ खाने से 11 साल के लड़के की मौत, वायरल दावे का सच सुन कांप जाएंगे
Viral News: स्कूल में लंच करते समय बच्चे ने तीन पूड़ियां एक साथ खाने की कोशिश की। इसके बाद बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हुई। मगर, सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में बच्चे ने दम तोड़ दिया।
एक साथ 3 पूड़ियां खाने से मौत। (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
Viral News: अगर आप भी पूड़ी खाने के शौकीन है तो जरा संभलकर ! ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि, हैदराबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल, हैदराबाद में सोमवार को एक 11 वर्षीय बच्चे की कथित तौर पर दम घुटने से दुखद मौत हो गई। दावा किया जा रहा है कि, स्कूल में लंच करते समय उसने एक साथ कई पूड़ियां खाने का प्रयास किया था। जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तभी स्कूल स्टाफ ने बच्चे को तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से बच्चे को एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को प्राप्त शिकायत में लड़के के पिता ने कहा कि स्कूल से उन्हें बताया गया कि उनके बेटे को एक साथ तीन से अधिक पूरियां खाने के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
गौरतलब है कि, इससे पहले केरल में 49 वर्षीय ट्रक चालक सुरेश की फूड कॉम्प्टिशन में 3 इडलियां एक साथ से मौत हो गई थी। उनके केस में ये दावा किया गया था कि, तीन इडलियां साथ में खाने से उनका दम घुटने लगा जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई थी। दरसअल, वो कार्यक्रम ओणम 2024 समारोह के हिस्से के रूप में एक स्थानीय क्लब द्वारा आयोजित किया गया था। जहा सुरेश ने प्रतियोगिता जीतने के लिए एक साथ तीन इडली खाने की कोशिश की मगर जल्द ही उसे बेचैनी होने लगी। लोगों ने इडली को हटाने में कामयाबी हासिल की और उसे पास के अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतियोगिता को 60 से अधिक लोग इसे देख रहे थे। वालयार पुलिस ने तब से अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।
बता दें कि, ऐसा ही मामला और भी सामने आ चुका है। इसमें पानी के साथ सूखे चिया बीज खाने से एक व्यक्ति का दम घुटने लगा। रिपोर्ट के अनुसार, बीज उसके गले में फैल गए थे जिससे शख्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। डॉक्टर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही चिया के बीजों को खाने से पहले उन्हें 30 मिनट तक पानी या किसी अन्य तरल पदार्थ में भिगोने की सलाह देते हैं। आपको भी जानकारी हो कि, चिया बीजों को खाने से पहले भिगोने से वे शरीर के बाहर पूरी तरह से हाइड्रेट हो जाते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि वे खाने के लिए सुरक्षित हैं। इसके अलावा, यह अभ्यास उनके स्वास्थ्य लाभों को अधिकतम करता है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर वायरल दावों पर आधारित है, टाइम्स नाउ नवभारत किसी भी घटना को लेकर किए गए दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Optical Illusion: अर्धकुंभ के बीच ढूंढना है महाकुंभ, क्या आपकी आंखें हैं बाज जैसी तेज, 99 परसेंट लोग फेल
Chill Guy Meme: सोशल मीडिया पर वायरल 'Chill Guy' कौन है, आखिर कैसे हो गया इतना वायरल ? जानें सब कुछ
हवालात में बंद कर दिया तो डांस करने लगा लड़का, नजारा देख पुलिस भी कंफ्यूज हो गई
Funny Video: भैंस को चारा दिया फिर वहीं नाचने लगी लड़की, ऐसा पटका कमर ही अकड़ गई
Video: सुनिधि चौहान ने 4 साल की इस बच्ची के वायरल वीडियो को किया रीक्रिएट, आईलाइनर मोमेंट पर फैन्स ने दी प्रतिक्रिया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited