Bhabhi Dance: पार्टी में भाभी ने किया ऐसा करारा डांस, मूव्स देख दंग रह गए सारे रिश्तेदार, यूजर्स बोले - गर्दा मचा दिया
इंस्टाग्राम पर भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिंक कलर की साड़ी पहनकर गर्दा मचा रही है। इस दौरान उनका डांस देखकर आप भी उनके दीवाने बन जाएंगे।
देसी भाभी ने डांस कर मचाया गर्दा (Instagram)
मुख्य बातें
- भाभी ने डांस पर मचाया गर्दा
- मखना गाने पर किया कमाल का डांस
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Desi Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर कॉमेडी की बात कर ली जाए या सीरियस वाले वीडियोज की, सब कुछ देखने को मिल जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर डांस के भी कई सारे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो काफी वायरल भी हो रहे हैं। लोगों को भी डांस वाले वीडियो काफी पसंद आते हैं। ऐसे में भाभियों के भी कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. जो कमाल के होते हैं।
ये भी पढ़ें - Bhabhi Dance: हरियाणवी गाने पर भाभी ने किया झन्नाटेदार डांस, हिलती कमर देख यूजर्स बोले - आग लगा दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भाभी पिंक साड़ी में कहर ढा रही हैं। इस दौरान भाभी ने कमाल के डांस मूव्स किए हैं, जिसे देखने के बाद आप देखते रह जाएंगे। भाभी ने सुशांत सिंह राजपूत के ड्राइव फिल्म के मखना गाने पर डांस किया है, जो इतना गजब का है कि आपकी नजर नहीं हटेगी। दरअसल, भाभी ने ये डांस तीज फेस्टिवल के उपलक्ष्य में हुए पार्टी में किया है।
देसी भाभी ने डांस कर मचाया गर्दा
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट आए हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि भाभी का डांस देख पूरा फ्लोर हिल गया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आपके डांस मूव्स कमाल के हैं। बता दें, इस वीडियो को 'partysewa' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.94 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Viral Video: DJ पर डांस करते-करते कपल के साथ हुआ खेल, दोनों ऐसे गिरे सबके सामने बन गया पोपट
Ajab Gajab: जिस चाकू से फल काटता था डॉक्टर, उसी से कर दी मरीज की सर्जरी, फिर हुआ ऐसा
Viral Video: गधे के ऊपर शान से बैठकर मार्केट में घूमने निकला कुत्ता, स्वैग देखकर घबरा गए लोग
Ajab Gajab: स्लिम ऑर फैट, ब्लैक ऑर व्हाइट, वर्जिन ऑर नॉट.. ऑटो रिक्शा पर लिखे अनोखे स्लोगन से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
Dulhan Video: दुल्हन ने सलमान खान के गाने पर मारी सॉलिड एंट्री, स्वैग देख यूजर्स बोले - हाय रे.. मैं सदके जावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited