Baba Venga Prediction: कैंसर की वैक्सीन पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी होने वाली है सच ? जानें वायरल दावे का सच
Baba Venga 2024 Prediction: 2024 को लेकर की गई बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणियों में से एक भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। इस बारे में रूस ने एक संकेत दिया है जो के कैंसर की बीमारी के लिए वैक्सीन बनाने का काम कर रहा है।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी।
Baba Venga 2024 Prediction: बुल्गारियन मनोवैज्ञानिक बाबा वेंगा ने 2024 को लेकर कई भविष्यवाणी की थीं। इनमें से एक भविष्यवाणी सच होती हुई दिख रही है। दरअसल, उन्होंने कैंसर के इलाज समेत कई भविष्यवाणी की थीं और अब ठीक वैसा ही होता दिख रहा है। 2024 के दूसरे महीने में ही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के सच होने की चर्चा चल रही है। बता दें कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने14 फरवरी को एक बड़ी घोषणा की थी। वे बोले थे कि, रूस के वैज्ञानिक कैंसर की वैक्सीन बनाने के करीब हैं, जल्द ही उसके टीके मरीजों के लिए तैयार हो सकते हैं। मॉस्को में एक बैठक में पुतिन ने इस बारे में बात की थी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि टीके किस कैंसर के लिए काम करेंगे या वे कैसे काम करेंगे।
कैंसर और अल्जाइमर रोग के इलाज पर भविष्यवाणी
बाबा वेंगा हर साल के लिए भविष्यवाणी करते थे जिनमें से कई सच भी हुईं। उन्होंने 2024 के लिए भी कई बड़ी और अहम भविष्यवाणी की थीं। दो घातक बीमारियों कैंसर और अल्जाइमर रोग दोनों के इलाज का पूर्वानुमान भी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में लगाया था। इससे पहले 2023 में बाबा वेंगा ने सौर तूफान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उदय की बात कही थी, लेकिन 2024 में कैंसर की वैक्सीन वाली बात लोगों को हैरत में डाल रही है। दरअसल, लोग इस उधेड़बुन में हैं कि अगर रूस के दावे को सच मानें तो क्या अगला नंबर अल्जाइमर का होगा।
2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने 2024 के जो भविष्यवाणी की थीं उनमें से एक तो कैंसर और अल्जाइमर की वैक्सीन की थी और बाकी क्वांटम कंप्यूटिंग और एआई में प्रगति की थी जो पूरे विश्व के लिए अच्छी खबर है। लेकिन इसके अलावा बाबा वेंगा ने 2024 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या, यूरोप में आतंकवाद में वृद्धि, जलवायु आपदाएं, आर्थिक संकट, तकनीकी के साथ साइबर हमले बढ़ने की भविष्यवाणी भी की है।
कौन थे बाबा वेंगा
बाबा वेंगा का नाम वास्तविक नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था जो बुल्गारिया की एक महिला फकीर थीं। 1911 में बाबा वेंगा का जन्म हुआ था और 12 वर्ष की आयु में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। जिसके बाद से उन्हें सपने आने लगे थे। लोग उन्हें 'बाल्कन की नास्त्रेदमस' कहते हैं क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियाँ सही निकलीं। ऐसा कहा जाता है कि उसने 9/11, चेरनोबिल त्रासदी, सीओवीआईडी, उत्तर कोरिया तनाव, ब्रेक्सिट, ओबामा के राष्ट्रपति पद, राजकुमारी डायना की मृत्यु, रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी और 5079 में दुनिया के अंत की भी भविष्यवाणी की थी। 1996 में उनकी मृत्यु हो गई थी मगर उनकी भविष्यवाणियां आज भी लोगों को डराती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
महिला ने मेहंदी के जरिए बताई अपनी असफल शादी की कहानी, वायरल Video देख यूजर्स भी हुए इमोशनल
ठंड लगी तो कैदी से ही चलवा दी बाइक, वायरल VIDEO पर बोले लोग- ये UP पुलिस है भाई
रोड पर भागने लगा बच्चा तभी रफ्तार आ पहुंचा ट्रक, फिर जो हुआ देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
सिर्फ वीकेंड पर शराब पीने वालों का लीवर इतना सड़ने लगता है ? Viral Photo देख आंखें फटी रह जाएंगी
Brain Test: दोनों तस्वीरों में छिपे हैं कम से कम 3 अंतर, मगर नजरों का बादशाह भी नहीं ढूंढ पाएगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited