अजब: इस महिला से टॉर्चर होने के लिए हजारों रुपये देते हैं मर्द, लात-जूतों से होते हैं प्रताड़ित

Ajab Gajab News: इंग्लैंड की रहने वाली महिला मर्दों को डॉमिनेट करके भर-भरकर पैसा कमाती है। महिला से प्रताड़ित होने के लिए मर्द हजारों रुपये लगाकर लात-जूतों से प्रताड़ित होते हैं। महिला की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। यह तस्वीरें हैरान करने वाली हैं।

woman dominatrix

रोमांस के दौरान मर्दों को प्रताड़ित करती है महिला (Twitter)

Ajab Gajab News: इंसान बहुत ही ज्यादा विचित्र प्राणी है। कई बार वह कुछ ऐसी हरकतें कर जाता है कि उसकी हरकतों पर लोगों को भरोसा नहीं होता है। सोचकर ही अजीब लगता है कि दुनिया में एक महिला ऐसी है, जिससे प्रताड़ित होने के लिए मर्द तरसते रहते हैं। यहां तक कि मर्द इस महिला से प्रताड़ित होने के लिए हजारों रुपये लगाकर इसके पास आते हैं और लात-जूतों से प्रताड़ित होते हैं। सोशल मीडिया पर इस महिला की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं।

लात-जूतों से मर्दों को पीटती है महिला

इन तस्वीरों में महिला अपने पास आए मर्दों के साथ बहुत ही अजीबोगरीब बर्ताव करती है। वह उन्हें लात-जूतों से प्रताड़ित करती है। वहींं मर्द भी महिला से खुशी-खुशी प्रताड़ित होते देखे जा सकते हैं। यह महिला इंग्लैंड की रहने वाली है। जो मर्दों को डॉमिनेट करती है। इसके जरिए वह भर-भरकर पैसा कमाती है। सरे के फार्नहैम की रहने वाली इस महिला का नाम ऐरी मैकटैन्स (Ari Mactans) है। यह महिला न सिर्फ मर्दों को प्रताड़ित करती है, बल्कि उन्हें पीटती भी है।

रोमांस के दौरान मर्दों को टॉर्चर करती है महिला

डेली मेल की खबर के अनुसार, महिला एक dominatrix है। दरअसल, यह महिला मर्दों को रोमांस के दौरान टॉर्चर करती है। इस दौरान मर्दों को महिला गाली देती है। चमड़े की रस्सी से पीटती है और लात-जूतों से मारती है। इस काम के लिए वह एक घंटे का 17 हजार रुपये चार्ज करती है।महिला का कहना है कि इस काम के जरिए उसने कई मर्दों की शादी टूटने से बचाई है। महिला कहती है कि कई लोग प्रेम में हिंसा की सनक अपने पार्टनर के साथ पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में वह इन लोगों की सनक पूरी करने में उनकी मदद करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited