Happy Krishna Janmashtami 2023 Whatsapp Wishes: हैप्पी जन्माष्टमी वॉट्सऐप विशेज करें डाउनलोड, इन खास मैसेज से दें कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes Whatsapp Wishes Status Video Images Download in Hindi: देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। इस अवसर पर लोग मैसेज, कोट्स, शायरी, दोहों, श्लोकों के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजते हैं। यहां देखें जन्माष्टमी के वाट्सऐप विशेज, कोट्स, इमेज-

Happy Krishna Janmashtami 2023 Whatsapp Wishes

Happy Krishna Janmashtami 2023 Whatsapp Wishes (Pixabay)

Happy Krishna Janmashtami 2023 Wishes Whatsapp Wishes Status Video and Images Download in Hindi: आज देश भर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी पर मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव कार्यक्रम होता है। लोग दिनभर व्रत रखते हैं और काफी विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं और उत्सव मनाते हैं। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मथुरा में कंस की जेल में भगवान कृष्ण का जन्म (Shri Krishna Birthday) हुआ था। इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 06 सितंबर दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से 07 सितंबर शाम 04 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। वहीं इस दिन रोहिणी नक्षत्र 06 सितंबर सुबह 09 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और 07 सितंबर सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। ऐसे में जो लोग रोहिणी नक्षत्र में पूजा-पाठ करेंगे, वह कृष्ण जन्माष्टमी व्रत 06 सितंबर 2023, बुधवार के दिन रखेंगे। वहीं वैष्णव संप्रदाय के अनुयायी 07 सितंबर 2023, गुरुवार के दिन कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखेंगे। इसके अलावा पहले से ही लोग सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हैं। इस जन्माष्टमी आप भी खास अंदाज में सेलिब्रेट करें और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को इन मैसेज, कोट्स, शायरी, दोहों, श्लोकों के जरिए जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजें।

Happy Janmashtami 2023 Hindi Wishes Images, Status, Wallpapers: Download Here

Happy Krishna Janmashtami Bhajan

हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहां थे, अभी यहां हो,

कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहां थे, कभी कहां हो,

तुम्हारी राधा को भान है तुम सकल चराचर में हो समाये

बस एक मेरा है भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो।।

Happy Krishna Janmashtami Geet

गोकुल में है जिनका वास

गोपियों संग रचाए जो रास

देवकी यसोदा जिनकी मैया

ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,

एक मात स्वामी सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण

आओ उनके गुण गाएं

सब मिल के जन्माष्टमी मनायें

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami Wishes Whatsapp Status Video

गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,

देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Krishna Janmashtami Wishes Whatsapp Status Images

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Krishna Janmashtami Instagram Reels

राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,

माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,

सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास,

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

Happy Krishna Janmashtami Kavita

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Krishna Janmashtami Poems

यशोदा के घर लल्ला

माखन चोर है आयो रे

शुभ घड़ी है देखो आयी

गोकुल में खुशियां छायो रे

जन्में हैं कृष्ण कन्हैया

नंद फूले न समायो रे ।

Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

Happy Krishna Janmashtami Hindi Wishes

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,

सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Krishna Janmashtami Shayari

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,

ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा,

डूब रही अगर कश्ती मझधार में

कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।

Happy Krishna Janmashtami Whatsapp status download

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशानी आपसे आंख चुराए

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited