Goddess Saraswati Images: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की इन शानदार फोटोज को भेज कहें हैप्पी सरस्वती पूजा

Saraswati Mata Photo (सरस्वती माता फोटो hd): 14 फरवरी को बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का पर्व मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर देखें मां सरस्वती की खूबसूरत तस्वीरें।

saraswati Mata Photo

Saraswati Mata Photo (Photo Credit- pinterest.com)

Saraswati Mata Images (सरस्वती माता फोटो hd): हिंदू धर्म में मां सरस्वती को विद्या, ज्ञान और संगीत की देवी माना जाता है। हर साल माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को इनकी विशेष-पूजा अर्चना की जाती है। जिसे बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा और श्री पंचमी इत्यादि नामों से जाना जाता है। पूरे भारत में सरस्वती पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यहां आप देखेंगे मां सरस्वती की फोटोज hd में जिन्हें आप अपनी whatsapp dp या status बना सकते हैं। साथ ही अपनों से भी शेयर कर सकते हैं।

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस तरह से धन की देवी मां लक्ष्मी मानी जाती हैं वैसे ही विद्या की देवी मां सरस्वती को माना गया है। कहते हैं मां सरस्वती की उपासना से बुद्धि और ज्ञान में बढ़ोतरी होती है।

हर साल बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों और कॉलेजों में मां सरस्वती की विशेष-पूजा अर्चना की जाती है।

Saraswati Mata Photo

मां सरस्वती के चार हाथ हैं। इनके एक हाथ में वीणा, दूसरा हाथ वर मुद्रा में है। तीसरे हाथ में पुस्तक तो चौथे हाथ में माला है।

मां सरस्वती के हाथ की वीणा संगीत की अभिव्यक्ति है तो पुस्तक विचारणा की अभिव्यक्ति मानी गई है और वहीं उनका वाहन हंस कला की अभिव्यक्ति माना जाता है।

मां सरस्वती की विशेष कृपा पाने के लिए बसंत पंचमी का दिन सबसे खास माना जाता है।

सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती को पीले रंग की चीजों का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है इससे मां सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

माता सरस्वती का प्रिय रंग सफेद और पीला माना जाता है। इसलिए इनकी पूजा में इन रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए।

मां सरस्वती को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सरस्वती वंदना का नियमित पाठ करें। खासतौर से बसंत पंचमी के दिन तो जरूर ही इस वंदना का पाठ करना चाहिए।

बच्चों को प्रतिदिन मां सरस्वती के "ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए।

धार्मिक मान्यताओं अनुसार बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए ही इस दिन सरस्वती माता की पूजा की जाती है। साथ ही बसंत पंचमी से वसंत ऋतु का भी आगमन हो जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited