मध्य प्रदेश में शुरू हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, देखें खूबसूरत तस्वीरें
देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुलने का इंतजार सभी को है। लेकिन इसका सोहना से वडोदरा तक के 844 किमी लंबे स्ट्रैच में से 611 किमी का हिस्सा ट्रैफिक के लिए खुल चुका है। आज देखिए मध्य प्रदेश में एक्सप्रेसवे की क्या प्रोग्रेस है और हाल में खुला राजस्थान का 80 किमी हिस्सा कैसा है। सभी तस्वीरें और जानकारी detoxtraveller के सौजन्य से -

मध्य प्रदेश में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
मध्य प्रदेश में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पैकेज 16 से शुरू होता है, जो 25 किमी लंबा है। हालांकि, यह पैकेज राजस्थान में शुरू होकर मध्य प्रदेश तक जाता है। इस पैकेज में एक इंटरचेंज और एक रेस्ट एंड सर्विस एरिया बनाया गया है।

उज्जैन स्पर से जुड़ाव
पैकेज 18 में गैरोथ के पास एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनाया जा रहा है। यहां से आप 130 किमी लंबे उज्जैन स्पर से जुड़ सकते हैं।

एमपी में टोल शुरू
मध्य प्रदेश में स्टेट हाईवे 39 पर इंटरचेंज बनाया गया है और यहीं तक अभी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एमपी सेक्शन चालू है। एमपी के जिस सेक्शन पर ट्रैफिक चालू हो गया है, वहां पर टोल की वसूली भी शुरू हो चुकी है।

चंबल नदी पर ब्रिज
पैकेज 19 की शुरुआत में ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे चंबल नदी को क्रॉस करती है। यहां पर करीब 400 मीटर लंबा ब्रिज बनाया गया है। पैकेज 19 में रेस्ट एंड सर्विस एरिया बन गया है, लेकिन चालू नहीं है। पैकेज 20 में कोई रेस्ट एंड सर्विस एरिया और इंटरचेंज नहीं है।

यहां ट्रैफिक चालू
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोहना से वडोदरा के बीच 844 किमी में से 611 को ट्रैफिक के लिए खोला जा चुका है। सोहना और वडोदरा के बीच ही राजस्थान का वह हिस्सी भी आता है, जहां पर 80 किमी एक्सप्रेसवे को हाल ही में ट्रैफिक के लिए खोला गया है।

ये पैकेज हाल ही में खुला
राजस्थान में जिस 80 किमी के हिस्से को हाल में ट्रैफिक के लिए खोला गया है, वह लाबान रेलवे स्टेशन के पास से शुरु होकर कोटा में गोपालपुरा तक जाता है। इस बीच कुल तीन यानी पैकेज 12, 13 और 14 हैं, जिनकी कुल लंबाई 80 किमी है।

यहां टनल से गुजरेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
राजस्थान के इस हिस्से में पैकेज 12,13 और 14 पूरी तरह से तैयार हैं और उन पर ट्रैफिक चल रहा है। पैकेज 15 में ट्रैफिक एक टनल से गुजरेगा, जिस पर अभी काम चल रहा है। सोहना-वडोदरा सेक्शन में सोहना से सवाई माधोपुर तक 291 किमी लंबे सेक्शन पर पैकेज 1 से 9 तक सभी चालू हैं।

चंबल नदी पर 750 मीटर लंबा पुल
इस 80 किमी हिस्से में चंबल नदी को पार करने के लिए करीब 750 मीटर लंबा ब्रिज बनाया गया है। तीनों पैकेज में अभी रेस्ट एरिया पूरी तरह से ऑपरेशनल नहीं हैं। रैंप और इंटरचेंज बन चुके हैं। सोहना-वडोदरा सेक्शन पर चेचट से ठांडला तक 240 किमी में पैकेज 16 से 24 भी ट्रैफिक के लिए खोल दिए गए हैं।

IPL 2025 में इन 5 विकेटकीपर्स पर रहेगी सभी की नजर

अंबानी परिवार की लकी चार्म हैं बड़ी बहू श्लोका मेहता, सबसे धनवान नक्षत्र में हुआ है जन्म, साक्षात मां लक्ष्मी का रूप होती हैं ऐसी लड़कियां

Top 7 TV Gossips: धर्म की बेड़ियां तोड़ हिना ने रमजान में खेली होली, नील भट्ट के 'मेघा बरसेंगे' पर लगेगा ताला

Deb Mukherjee Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए देब मुखर्जी, अंतिम संस्कार में पहुंचे सलीम खान सहित ये बॉलीवुड स्टार्स

Times Group MD Vineet Jain's Holi Party 2025: विनीत जैन ने बॉलीवुड स्टार्स संग मनाई होली, राजकुमार राव-दिव्या दत्ता ने भी जमाया रंग

‘हिंदी का विरोध तो फिल्में डबकर क्यों बना रहे लाभ?’ उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण का सीएम स्टालिन पर निशाना

Holi tips and tricks: होली की हुडदंग में पानी में भीग चुके फोन को कैसे बचाएं? जानें आसान टिप्स और ट्रिक्स

IRCTC: लखनऊ से सीधा पहुंचे भूटान, 7 दिन का है टूर पैकेज, रहना-खाना सब शामिल

बिहार में होली पर 2 पक्षों के बीच ठनी रार, दारोगा के सिर पर ताबड़तोड़ वार; हत्या से गांव बना छावनी

दो एक्स पत्नियों और गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे थे आमिर खान, धूम-धाम से मनाई थी इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited