Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025: श्री गणेश के आशीर्वाद से भर जाएगा जीवन, सकट चौथ पर रचाएं ऐसी खास मेहंदी, देखें Simple, Easy, Mehndi Design Photo

Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025 (सकट चौथ 2025 मेहंदी डिजाइन फोटो): संतान की लंबी उम्र के लिए हर साल माघ मास की चतुर्थी पर सकट चौथ का व्रत किया जाता है। इस दिन पर हाथों में खास शगुन की मेहंदी जरूर रचानी चाहिए। आज सकट चौथ या तिलकुट चौथ के लिए यहां देखें सिंपल, ईजी, लेटेस्ट, मेहंदी डिजाइन फोटो, मेहंदी की डिजाइन नई।

Mehndi Design Photo Sakat Chauth Vrat 2025

Mehndi Design Photo Sakat Chauth Vrat 2025

Top 5 Mehndi Design Photo Sakat Chauth 2025: हर साल माघ मास की चतुर्थी तिथि के दिन को सकट चौथ या फिर तिलकुट चौथ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पर हिंदू महिलाएं भगवान गणेश का पूजन अर्चन करती हैं और अपनी संतानों की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना के लिए व्रत करती हैं। और आज ही सकट चौथ का निर्जला व्रत रखा जाएगा। हिंदू तीज त्योहार बेशक ही हाथों में शगुन की मेहंदी रचाएं बिना पूरे नहीं हो सकते हैं। ऐसे में यहां देखें सकट चौथ के लिए मेहंदी डिजाइन, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट, मेहंदी डिजाइन फोटो, मेहंदी की डिजाइन नई, गणेश जी की मेहंदी।

Mehndi Design Simple, Easy Photo for Sakat Chauth Vrat 2025

मेहंदी की सबसे शानदार डिजाइन तलाश रहे हैं, तो ये वाली गणेश जी की मेहंदी डिजाइन्स बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं। सकट चौथ पर जरूर ही आपको ये वाली डिजाइन्स ट्राई करनी ही चाहिए। हाथों में बप्पा के नाम की ये वाली सारी ही डिजाइन्स खूब शानदार लगेंगी।

सकट चौथ के लिए हाथों में भरी भरी लेटेस्ट डिजाइन की मेहंदी रचानी है, तो ये ट्रेडिशनल लुक वाली चैक्स, हाथी, मोर और कमल फूल वाली मेहंदी का डिजाइन बहुत ही शानदार है। न केवल सकट चौथ बल्कि इस मेहंदी को आप कभी भी लगा सकती हैं।

सकट चौथ पर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए ये वाली मेहंदी की प्यारी प्यारी डिजाइन्स तो बहुत ही कमाल रहेंगी। हथेली में केवल शगुन के लिए आप ये छोटे से गणेश जी के मेहंदी टैटू बनवा सकते हैं।

मेहंदी लगवाने की शौकीन हैं, तो ये वाली गणेश जी खूबसूरत सी मेहंदी का डिजाइन आपके हाथों में बहुत ही ज्यादा प्यारा रहेगा। श्री गणेशाय नम: वाली ऐसी ट्रेडिशनल राजस्थानी स्टाइल की मेहंदी आप जरूर ट्राई करें।

तीज त्योहार पर ऐसी गणेश जी खास मेहंदी का डिजाइन काफी प्यारा लगेगा। ऊँ के साथ ये गणेश जी की क्यूट सी फोटो वाली मेहंदी डिजाइन इस सकट चौथ के लिए तो एकदम ही परफेक्ट हो सकती है।

सकट चौथ व्रत 2025 के लिए गणेश जी वाली ही मेहंदी के डिजाइन्स तलाश रहे हैं, तो ये वाली मेहंदी डिजाइन्स भी बहुत ही ज्यादा क्यूट, सिंपल, ईजी और ट्रेंडी है। जरूर ही आपको ये वाली मेहंदी की डिजाइन्स इस त्योहार वाले सीजन में ट्राई करना ही चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited