Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Images, Messages: हिंदुस्तान की शान है हिंदी...शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स और शायरी के जरिए दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Happy Hindi Diwas2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हर साल की तरह इस साल भी 14 सितंबर यानी आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। यही वह दिन है जब हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस दिव को भारत वर्ष में एक पर्व की तरह मनाया जाता है। यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, वॉलपेपर्स, स्टेटस लेकर आए हैं।
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Images: शानदार विशेज इमेजेस कोट्स के जरिए दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: हिंदी भाषा नहीं ये भावों की अभिव्यक्ति है....हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है जो हमारे मन के बंद ताले को खाल (Happy Hindi Diwas) सकती है। यह हमारे आत्मा और ज्ञान का पथ बोल (Hindi Diwas Wishes) सकती है। हिंदी ना केवल भाषा है बल्कि यह हमको (Hindi Diwas Wishes In Hindi) रचती है। हिंदी का संबंध ना केवल बोलने और लिखने से है यह हमारे संपूर्ण इतिहास और संस्कृति को समेटे हुए है। हिंदी को वक्ताओं की ताकत और लेखक का अभिमान कहा (Hindi Diwas Quotes In Hindi) जाता है।
यह एकमात्र ऐसी भाषा है जिसे हम जैसे लिखते हैं ठीक उसी प्रकार (Hindi Diwas Shayari In Hindi) बोलते हैं। बता दें हिंदी को दुनिया की सबसे प्राचीन, समृद्ध और सरला भाषाओं में से एक माना जाता है। प्रत्येक वर्ष हिंदी के महत्व व इतिहास के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Happy Hindi Diwas Images) जाता है। इस दिन का उद्देश्य अपनी मातृभाषा का प्रचार प्रसार करना व विश्व पटल पर इसे एक नई पहचान दिलाना है।
बता दें आज से ठीक 74 वर्ष पूर्व 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के पूप में मान्यता मिली। इसी दिन संविधान सभा की ओर से हिंदी को राजभाषा के रूप में मान्यता मिली। यही कारण है कि हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। आपको शायद ही पता होगा कि, चीनी, स्पेनिश और अंग्रेजी के बाद हिंदी दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। इस खास अवसर पर भारत सरकार 15 दिनों तक हिंदी पखवाड़ा मनाती है। हिंदी दिवस के दिन स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व कार्यालयों में भाषण प्रतियोगिता व कवि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस दिन लोग अपनी मातृभाषा हिंदी पर शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी भेज एक दूसरे को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photosहिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं।
Happy Hindi Diwas 2023
Happy Hindi Diwas 2023
Happy Hindi Diwas 2023मैं वह भाषा हूँ
जिसमें तुम हँसते गाते हो,
मैं वह भाषा हूँ
जिसमें तुम अपने सुख दुःख रचते हो।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hindi Diwas Wishesअंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hindi Diwas Wishes In Hindiवक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Hindi Diwas Wishesआज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
hindi Diwas Wishes In Hindi
Hindi Diwas Wishes In Hindiएक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hindi Diwas Quotesसस्कृत की एक लाड़ली पुत्री है अपनी भाषा
बहनो को साथ लेकर चलती है अपनी भाषा
सुदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है, अपनी भाषा
तेजस्विनी है और अनूठी है ये अपनी भाषा
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Hindi Diwas Quotes In Hindiहिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas Quotesहिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
hindi Diwas Quotes In Hindi
Hindi Diwas Quotes In Hindiभारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Hindi Diwas Shayariबोलने वालों की ताकत भाषा,
लिखने वाले का अभिमान हैं भाषा,
सब बोलियों के सिर पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।
Happy Hindi Diwas 2023
Happy Hindi Diwas Shayari In Hindiआओ मिलकर हिंदी का सम्मान करें,
अपने देश का मान करें !
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ !
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
Happy Hindi Diwas 2023
Hindi Diwas Shayari In Hindiहिंदी है भारत की आशा,
हिंदी है भारत की भाषा,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Hindi Diwas Images/Photos/Wallpapersजो सम्मान संस्कृति और अपनापन हिंदी बोलने से आता हैं,
वह अंग्रेजी में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है !
Happy Hindi Diwas 2023
हिन्दी मेरा इमान है !
हिन्दी मेरी पहचान है !
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा !
प्यारा हिन्दुस्तान है !
Happy Hindi Diwas 2023
Hindi Diwas wishes Imagesहिन्दी की बिन्दी को,
मस्तक पे सजा के रखना है,
सर आँखो पे बिठाएँगे,
यह भारत माँ का गहना है !
Happy Hindi Diwas 2023
Hindi Diwas wishes To Teacherआओं सब मिलकर हिन्दी को अपनाये,
देश में एकता और भाईचारा को बढ़ायें।
Happy Hindi Diwas 2023
Happy Hindi Diwas Status
Hindi Diwas wishes Bannerएकता की जान है हिंदी,
देश की शान है हिंदी !
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas Ki Hardik Shubhkamnayeहिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है !
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है !
सभी भारत वासियों को,
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
Hindi Diwas Wishes Imagesप्यार मोहब्बत भरा है जिसमें
जिससे जुड़ी हर आशा है
मिसरी से भी मीठी है जो
वो हमारी हिंदी भाषा है.
Happy Hindi Diwas 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited