Summer Vacation 2023 wishes: गर्मियों में मिला घूमने का चांस.. समर वेकेशन का मज़ा होगा दुगना इन विशेज, कोट्स के ज़रिए भेजे सबको गर्मियों की बधाई

Summer Vacation Wishes and Quotes (समर वेकेशन विशेज, कोट्स): गर्मियां शुरु होते ही तपती दोपहरी की चिंता से ज्यादा छुट्टियों का मज़ा आने लगता है। गर्मी की छुट्टियों में अगर आप भी परिवार और बच्चों के साथ बेहतरीन क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, तो ये हैप्पी समर वेकेशन वाली कोट्स और विशेज आपको बहुत अच्छी लग सकती है। यहां देखें सोशल मीडिया या दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करने के लिए शानदार गर्मी की विशेज और कोट्स।

Updated May 21, 2023 | 11:58 AM IST

Summer vacation, happy summer vacation, summer vacation 2023 wishes quotes

Happy summer vacation 2023 summer holidays wishes quotes and shayari in hindi

Happy Summer Vacation 2023 Wishes and Quotes: गर्मियां शुरु होते ही तपती दोपहरी की (Summer Vacation 2023) चिंता से ज्यादा छुट्टियों का मज़ा आने लगता है। गर्मी की छुट्टियां बच्चों के साथ साथ पैरेन्ट्स को भी खूब मज़ा आने (Happy summer vacation) लगता है। मई-जून के महीने घूमने-फिरने से लेकर फैमिली टाइम बिताने के भी बढ़िया होते हैं। भीषण गर्मी में अगर आप भी बच्चों और परिवार के साथ मज़ेदार समय गुजार रहे हैं, तो आपकी इन छुट्टियों का मज़ा ये हैप्पी समर कोट्स (quotes), विशेज (Wishes) और मेसेज पढ़कर और दुगना हो जाएगा। गर्मी एन्जॉय कर रहे दोस्तों, रिश्तेदारों और बच्चों के फोन पर शेयर करें समर वेकेशन विशेज (Summer vacation wishes) और उन्हें इस चिलचिलाते मगर मौज-मस्ती और सुकून वाले समय की बधाई दें। देखें ग्रीष्मकालीन अवकाश पर सोशल मीडिया (Social Media), व्हॉट्सएप (Whatsapp) पर शेयर करने के लिए मज़ेदार और नई विशेज, कोट्स, शायरी संदेश।

Summer Vacation Wishes and Quotes 2023

- नानी बुलाए मई-जून में, जाते हम सब रेल में
पढ़ते कम हैं सोते ज़्यादा, लगे रहते हैं खेल में।
Happy summer vacation 2023
- गर्मी की छुट्टियों में मिला है घूमने का चांस
पेंटिग सीखेंगे, गाना सीखेंगे और सीखेंगे डांस।
Happy summer vacation!
-
- Happy Summer 2023
- छुट्टियां शानदार हों, हर दिन आपके लिए कुछ खास हो
परिवार बच्चों संग यादगार पल बिताएं, ये गर्मियां आपके दिल के पास हों Happy summer day
- गर्मी के दिन आते हैं
हमको बहुत सताते हैं
कहां खेलने जायें हम
तेज़ धूप से निकले दम
Happy summer holiday 2023!
- हमनें सुनी हैं बहुत कहानी
याद आती हैं हमको नानी
हम भी गांव में जाएंगे
आम और अंगूर खाएंगे
हैप्पी समर विकेशन 2023!
- गर्मी में पसीना छूटेगा दिन और रात
दो-दो बार नहाने से भी नहीं बनेगी बात..
-
आपकी गर्मियां मंगलमय हों
गर्मियों की छुट्टियों को और प्यारा बनाने के लिए आप भी झटपट अपने परिवार, दोस्तों और बच्चों को इन विशेज, कोट्स, शायरी के ज़रिए गर्मियों की बधाई दें। बेशक ये मेसेज पढ़कर इस चिलचिलाती गर्मी में भी उनके चेहरे पर ठंडक और सुकून भरी मुस्कान आ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited